TRENDING TAGS :
Firozabad News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मत्यु
Firozabad News: फिरोजाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 51 पर मंगलवार रात तीन बजे के करीब जयपुर से इटावा जा रहे दो लोगों को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार खराब हो गई।
unknown truck hit car two died in Lucknow Agra Expressway Firozabad (Photo: Social Media)
Firozabad News: फिरोजाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 51 पर मंगलवार रात तीन बजे के करीब जयपुर से इटावा जा रहे दो लोगों को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार खराब हो गई। चालक और बेटी की चौथी चलाने जा रहे पिता कार को पीछे से धक्का लगा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में चीत्कार मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिये।
कैसे हुआ सड़क हादसा
जयपुर के लोनियाबाद निवासी 40 वर्षीय रामेश्वर अपने 17 वर्षीय बेटे विक्रम व 15 वर्षीय बेटी नेहा व पड़ोसी 18 वर्षीय आकाश और रिश्तेदार 32 वर्षीय संजीव शर्मा के साथ इटावा बेटी की चौथी चलाने जा रहे थे। गाड़ी को चालक धर्मेंद्र चला रहा था। जब कार नसीरपुर थाना क्षेत्र के 51 माइल स्टोन के समीप पहुंची, अचानक कार खराब हो गई। कार से सभी लोग उतर कर उसमें धक्का लगाने लगे। तभी एक अज्ञात ट्रक ने बस को ओवरटेक करते समय कार में धक्का लगे रहे लोगों को रौंद दिया। इस घटना में गाड़ी चालक धर्मेंद्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि रामेश्वर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कालेज भिजवा दिया।
परिवार में पसरा मातम
हादसे की जानकारी होते ही बसगवां गांव में भी उसकी पुत्री की ससुराल में भी कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रामेश्वर एक प्राइवेट कंपनी में एडवरटाइजमेंट (बैनर लगाने का कार्य) करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये।