×

Firozabad News: मेयर पद पर जीतीं बीजेपी की कामिनी राठौर, कहा-नहीं पनपने दूंगी भ्रष्टाचार

Firozabad News: जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने आई भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की विजेता कामिनी राठौर से पत्रकारों से बात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

Brajesh Rathore
Published on: 14 May 2023 3:26 AM IST

Firozabad News: नगर निगम फिरोजाबाद के मेयर के इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी की कामिनी राठौर ने बाजी मारी है। कामिनी राठौर ने 26961 से जीत हासिल की है। यहां दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की मशरुर फातिमा रहीं जबकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी की रुखसाना बेगम रहीं। जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने आई भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की विजेता कामिनी राठौर से पत्रकारों से बात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

जीत के बाद उनकी प्राथमिकता क्या रहेगी? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि मेरा सबसे पहला कार्य रहेगा कि मैं भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी पनपने नहीं दूं। दूसरा प्रमुख काम होगा जनता के लिए हमेशा तत्पर रहना। उन्होंने कहा कि जनता पर अनावश्यक कर नहीं डालूंगी। शहर में लाइट व्यवस्था अच्छी रहे। शहर को हरा-भरा और सुंदर शहर बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को दिया है। इसी जनता ने मुझे पूरा पूरा समर्थन देकर जिताया है और मुझे इस लायक बनाया कि मैं जनता की सेवा करूं।



Brajesh Rathore

Brajesh Rathore

Next Story