×

Firozabad News: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को, DM, SSP ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

Firozabad News: परीक्षा केन्द्रों पर इलैक्ट्रानिक डिवाइस आदि पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगी और प्रत्येक केन्द्र पर एक एम्ब्युलंस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात रहेंगी।

Brajesh Rathore
Published on: 16 Dec 2024 8:55 PM IST
Firozabad News: PCS preliminary exam conducted on December 22, DM, SSP inspected exam centres
X

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को, DM, SSP ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण: Photo- Newstrack

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आगामी 22 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज में गए, जहां पर उन्हें बताया गया कि इस परीक्षा हेतु 16 कमरे यहां निर्धारित हैं, जिसमें लगातार 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया की केन्द्रों पर साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था हो, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था हो, फर्नीचर इत्यादि सही स्थिति में हो, शौचालय साफ सुथरा हो, विद्यालय प्रशासन इस बात को पूरी तरीके से सुनिश्चित कर लें।

इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद में तीन विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने गए, बी0डी0एम0 महिला इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज, ए0के0 महाविद्यालय भी गए, जहां पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु इस कार्य में लगे विद्यालय प्रशासन के अध्यापकों को निर्देशित किया अपने यहां स्थापित केंद्रों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।जिससे आने वाले परिक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।

परीक्षा केन्द्रों पर इलैक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबन्धित

अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर पर विभिन्न विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने केन्द्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि 22 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस परीक्षा में आयोग के दिशा-निर्देंशों का अक्षरशः पालन करेंगे एवं परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर इलैक्ट्रानिक डिवाइस आदि पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगी और प्रत्येक केन्द्र पर एक एम्ब्युलंस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात रहेंगी। इस निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा सहित आदि उपस्थित रहें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story