Firozabad News: घटतौली को लेकर शिकोहाबाद मंडी में तोड़फोड़, कर्मचारी की पिटाई

Firozabad News: एसडीएम के वापस जाते ही एक दबंग आढ़तिये ने धर्म कांटे में जमकर तोड़फोड़ कर दी और वहां तैनात कर्मचारी प्रमोद जाटव दलित के साथ जमकर मारपीट कर दी और ऑफिस के शीशे तोड़ दिए।

Brajesh Rathore
Published on: 29 Oct 2024 3:59 PM GMT
Firozabad News
X

Firozabad News

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद मंडी समिति में एक किसान ब्रतेंद्र अनाज बिक्री को लाया पहले बाहर प्राइवेट कांटे से तौल कराई, लेकिन जब सरकारी धर्म कांटे से कराई तो काफ़ी कम निकला। आज उसने दो प्राइवेट धर्म कांटे से तौल कराई तो बजन कुछ और निकला जब मंडी समिति के कांटे से तौल कराई तो फिर काफ़ी कम निकला। इस पर किसान ने हंगामा कर दिया और इसकी सूचना उसने एसडीएम शिकोहाबाद को दी। एसडीएम शिकोहाबाद मौके पर पहुंचे और धर्म कांटे को चेक किया और चेक करने के बाद वापस चले गये।

एसडीएम के वापस जाते ही एक दबंग आढ़तिये ने धर्म कांटे में जमकर तोड़फोड़ कर दी और वहां तैनात कर्मचारी प्रमोद जाटव दलित के साथ जमकर मारपीट कर दी और ऑफिस के शीशे तोड़ दिए और धमकी दी इससे बाहर निकले तो जान से मर दूंगा। भयभीत कर्मचारी कई घण्टे धर्म कांटे की ऑफिस में बंद रहे।

कांच टूटा पड़ा रहा। घायल कर्मचारी अपनी व्यथा किसे सुनाता। जब इस सम्बन्ध में मंडी समित सचिव सुरेश से बातचीत की तो उन्होंने धर्म कांटे को सही बताया और मारपीट तोड़फोड़ की घटना से इनकार किया। अधिकारी किसानो की ये कोई नयी समस्या नयी नहीं है किसानो के साथ खुले आम छालावा किया जाता है जिसमे दुकानदार अधिकारी कर्मचारी खुले आम सरकारी योजना को पलीता लगा रहे है

Shalini singh

Shalini singh

Next Story