×

Firozabad News: मॉडल शॉप के बाहर मारपीट का Video वायरल, सभासद प्रतिनिधि की दबंगई, युवक को पीटा

Firozabad News: मॉडल शॉप के बाहर एक सभासद प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ जमकर दबंगई की। एक युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सिर में रिवाल्वर की बट मार दी, जिससे युवक लहूलुहान हो गया।

Brajesh Rathore
Published on: 22 Nov 2024 10:00 PM IST
Video of Marpeet outside model shop viral, bullying of CA MP, beating youth
X

मॉडल शॉप के बाहर मारपीट का Video वायरल, सभासद प्रतिनिधि की दबंगई, युवक को पीटा: Photo- Newstrack

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद में एटा चौराहा स्थित एक मॉडल शॉप के बाहर एक सभासद प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ जमकर दबंगई की। एक युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सिर में रिवाल्वर की बट मार दी, जिससे युवक लहूलुहान हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने मॉ़डल शॉप से निकलवाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

मॉडल शॉप में जमकर मारपीट

मामला बुधवार शाम छह बजे एटा चौराहा के समीप स्थित मॉडल शॉप का है। सुनील कुमार निवासी कटरा मीरा ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि वह 20 नवंबर को अपने दोस्त राजीव कुमार निवासी प्रोफेसर कॉलोनी के साथ बैठा हुआ था। उसका आरोप है कि तभी वहां पर एक सभासद प्रतिनिधि सनी यादव अपने साथियों अरुण कुमार, निपेंद्र उर्फ आशू यादव, निवासी यदवंश नगर व दो अन्य साथियों के साथ पहुंचता है।



पहले शॉप के दरवाजे पर लात मारता है और फिर अंदर बैठे हुए व्यक्ति से कुछ कहासुनी करता है। जो वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके बाद शॉप पर बैठे सुनील कुमार के साथ मारपीट करने लगता है। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आशू ने रिवाल्वर की वट उसके सिर में मार दी, जिससे उसके सिर से खून निकल आया।

घटना के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद सभासद प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस संबंध में पीड़ित सुनील ने थानाध्यक्ष और उच्च अधिकारियों से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उसका आरोप है कि सभासद प्रतिनिधि और उसके साथी पूर्व में भी कई घटनाएं कर चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story