TRENDING TAGS :
बीएसएफ पोस्ट पर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, मुरादाबाद में घर वालों से पूछताछ
पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ की पोस्ट के नजदीक जासूसी करते हुए पकड़ा गया संदिग्ध युवक जनपद मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र का रहने वाला है।और पिछले छह महीने से पंजाब में ही फेरी लगा कर कपड़े बेचने का काम करता है।
मुरादाबाद: पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ की पोस्ट के नजदीक जासूसी करते हुए पकड़ा गया संदिग्ध युवक जनपद मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र का रहने वाला है।और पिछले छह महीने से पंजाब में ही फेरी लगा कर कपड़े बेचने का काम करता है।
यह भी पढ़ें.....मई से बेंगलुरु-सिंगापुर के बीच सप्ताह में तीन बार एयरबस ए-350 भरेगा उड़ान
कल पंजाब के फिरोजपुर स्थित बीएसएफ की पोस्ट पर वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ा गया संदिग्ध युवक जनपद मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला शाहरुख है। ऐसे माहौल में एक पाकिस्तानी जासूस के पकड़े जाने से मुरादाबाद का नाम आने पर हड़कम्प मचा हुआ हैं। पाकिस्तानी जासूस होने की खबर के बाद बिलारी पुलिस मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा स्थित उसके घर पहुँच गई। और जांच में जुट गई है। उसके घर में मौजूद आरोपी जासूस के पिता फारुख उर्फ राजू से पूछताछ कर रही हैं।
यह भी पढ़ें.....भारत में ऐसे किया जायेगा विंग कमांडर का ‘अभिनंदन’, बेटे को लेने पहुंचे माता पिता
परिजनों की माने तो उन्हें आज सुबह ही पता चला है कि उनके बेटे को पकड़ा गया हैं। जासूसी के आरोप में पकड़ा गया शाहरुख पिछले छह महीने से पंजाब मैं रहकर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता हैं। और उसके साथ 5-6 युवक और भी हैं।जांच एजेंसियों के अनुसार उक्त युवक से कई सिम कार्ड और कुछ नक़्शे भी बरामद हुए हैं। जासूसी के आरोप में पकड़े गए युवक के पिता फारूख के अनुसार उसका बेटा अभी एक महीने पूर्व ही पंजाब गया हैं और वह उनके एकाउंट में पैसा भेजता है।