×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

कोच के भीतर के सामान्य स्थान सीसीटीवी सर्वेलांस की नजर में रहेंगे। आग और धुएं की पहचान करने वाली प्रणाली से लैस होंगे। पॉवर कार में इस पर काबू पाने वाले उपकरण भी उपलब्ध होंगे। नेत्र दिव्यांगों के लिए कोच में ब्रेल लिपि में जानकारियां उपलब्ध होंगी।

zafar
Published on: 10 Dec 2016 4:25 PM IST
चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस दौड़ने को तैयार
X

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

लखनऊ: चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को एक और सौगात मिलने वाली है। देश की पहली 'हमसफर' ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ने लगेगी। गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली यह ट्रेन लखनऊ से गुजरेगी। आकर्षक रंगों, सुंदर सज्जा और अत्याधुनिक उपकरणों वाली इस ट्रेन को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाने वाली है। ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी।

मिली हमसफर ट्रेन

-आंखों को ठंडक और मन को शांति देने वाली देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' ट्रेन सफर पर रवाना होने के लिए तैयार है।

-रेलवे मंत्रालय की जानकारी के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभु जल्द ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा देंगे।

-गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल, नई दिल्ली तक चलने वाली 'फुली एयरकंडीशंड' हमसफर ट्रेन को खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

-विधानसभा चुनाव से पहले इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के लिए एक सौगात माना जा रहा है।

आगे स्लाइड्स में जानिए क्या है हमसफर ट्रेन और देखिए कुछ और फोटोज...

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

दौड़ने को तैयार

-शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली के सफदर जंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस के रेक का निरीक्षण किया।

-रेलमंत्री ने अपने 2016-17 के बजट भाषण में 10 हमसफर ट्रेनों की घोषणा करते हुए इसकी विशेषताओं की जानकारी दी थी।

-हमसफर एक्सप्रेस थर्ड एसी सुविधा वाली फुली एयरकंडीशंड ट्रेन होगी, जिसमें भोजन का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

-गोरखपुर-आनंद विहार 12595 ट्रेन में 16 एसी 3 टीयर कोच और 2 पॉवर कार होंगी।

-हमसफर ट्रेन का रेक एलएचबी यानी लिंक हॉफमैन बुश वाले एसी 3 टीयर कोचों पर आधारित होगा।

-इस ट्रेन की पॉवर कार रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में तैयार हुई हैं, जो 12 नवंबर को फैक्ट्री से बाहर आ जाएगी।।

आगे स्लाइड्स में जानिए क्या है कोच में और देखिए कुछ और फोटोज...

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

खुशबुओं का सफर

-देश की इस पहली हमसफर ट्रेन के कोच बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित हैं, मसलन-

-आंखों के लिए सुहानी कलर स्कीम वाले इन कोचों पर 3 डी नंबर डाले गए हैं।

-कोच के अंदर खूबसूरत रंगों वाली आकर्षक साज-सज्जा है, जिसमें सीट, बर्थ, पार्टीशन, हाईजीनिक टॉयलेट्स, आईने और पर्दे शामिल हैं।

-इसके शौचालय पूरी तरह हाईजीनिक होंगे जिनमें सुगंधित फ्लश की सुविधा दी गई है।

आगे स्लाइड्स में जानिए किन उपकरणों से लैस है हमसफर ट्रेन और देखिए कुछ और फोटोज...

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

अत्याधुनिक प्रणाली

-कोच के केबिन्स में भी डीऑडराइजर, आकर्षक बॉटल होल्डर उपलब्ध होंगे।

-कोच के भीतर के सामान्य स्थान सीसीटीवी सर्वेलांस की नजर में रहेंगे।

-आग और धुएं की पहचान करने वाली प्रणाली से लैस होंगे। पॉवर कार में इस पर काबू पाने वाले उपकरण भी उपलब्ध होंगे।

-नेत्र दिव्यांगों के लिए कोच में ब्रेल लिपि में जानकारियां उपलब्ध होंगी।

आगे स्लाइड में जानिए क्या है हमसफर में खास और क्या है हमसफर का समय...

चुनाव से पहले यूपी को सौगात, देश की पहली 'हमसफर एक्सप्रेस' दौड़ने को तैयार

जीपीएस सुविधा से लैस

-जीपीएस आधारित यात्रियों की लोकेशन जानने की सुविधा भी कोच में रखी गई है। पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम भी मुहैया होगा

-फ्रिज और अवन की सुविधा वाली एक छोटी पैन्ट्री कार लगाई गई है, जो ऑटो वेंडिंग मशीनों से सुसज्जित है।

-ट्रेन के एक एसी 3 टीयर कोच के निर्माण पर 2 करोड़ 58 लाख की लागत आई है।

-सामान्य एलएचबी 3 टीयर कोच की लागत 2 करोड़ 39 लाख होती है।

सुविधाजनक समय

-गोरखपुर से आनन्द विहार तक जाने वाली यह ट्रेन 14 घंटे का रास्ता 11 घंटे में पूरा करेगी।

-हमसफर ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

-ट्रेन रात 12:35 बजे लखनऊ स्टेशन आएगी जबकि रात 2 बजे कानपुर पहुंचेगी।

-इसके बाद ट्रेन बिना कहीं रुके आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।



\
zafar

zafar

Next Story