×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी चुनाव 2017: प्रशिक्षण में अनुपस्थित 31 मतदान कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर

By
Published on: 11 Feb 2017 10:26 AM IST
यूपी चुनाव 2017: प्रशिक्षण में अनुपस्थित 31 मतदान कार्मिकों पर दर्ज होगी एफआईआर
X

बहराइच: विधानसभा चुनाव में तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। दो चक्र में 2500 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था। जिसमें 31 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रेक्षक ने प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया।

किसान पीजी कालेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दो पालियों में 1250-1250 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मटेरा के सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता के साथ मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। सीडीओ ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिए कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें।

इसके अलावा एसएमएस और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर ली जाए। सीडीओ ने कहा कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आएगी। सीडीओ ने बताया कि दूसरे दिन 9 पीठासीन अधिकारी व 22 मतदान अधिकारी प्रथम गैरहाजिर रहे हैं। इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एके खान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह, डीआरडीए के सहायक अभियंता आफताब हुसैन आदि मौजूद रहे।



\

Next Story