TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: मछुआरों को मिलेगी हाइटेक नाव, बच्चों के लिए खोले जाएंगे आवासीय विद्यालय, मत्स्य विकास मंत्री का ऐलान

Sonbhadra News: मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जल्द ही मछुआ कल्याण कोष से उनके लिए मकान, हाइटेक नाव के साथ ही, प्रत्येक जिले में एक आवासीय विद्यालय की व्यवस्था कराई जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Oct 2022 4:19 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

सोनभद्र में  मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद

Sonbhadra News: मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि मछली उत्पादन में बेहतरी लाने के साथ ही मछुआरों की जिंदगी संवारने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तेजी से पहल शुरू कर दी गई है। मछुआरों को उनके कारोबार में वृद्धि के लिए अनुदान आधारित ऋण सहित अन्य सुविधाएं तो उपलब्ध कराई ही जा रही है। जल्द ही मछुआ कल्याण कोष से उनके लिए मकान, हाइटेक नाव के साथ ही, प्रत्येक जिले में एक आवासीय विद्यालय की व्यवस्था कराई जाएगी। मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने यह बातें लोढ़ी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते समय कही।

प्रदेश सरकार को राजस्व देने में अग्रणी सोनभद्र के विकास और गरीब तबके के उन्नयन के लिए जल्द ही सीएम के जरिए विशेष पैकेज दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि जिस तरह से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलता है। उसी तरह सोनभद्र के मत्स्य समुदाय के लोगों को बगैर किसी जमीन के सिर्फ उनके व्यवसाय के आधार पर उन्हें चिन्हित करते हुए फिशरीज क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया कि जिले में अब तक ऐसे 315 पात्रों को चिन्हित कर फाइल स्वीकृति के लिए बैंक को भेजी जा चुकी है। 14 को लाभ भी मिल गया है। शेष भी जल्द लाभान्वित हों, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

बीज उत्पादन से जुड़े लोगों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी: मंत्री

मंत्री ने बताया कि इसके लिए चयन का काम जारी है। जिले के 270 तालाबों में हो रहे मत्स्य पालन से जुड़े लोगों के साथ ही मत्स्य बाजार बीज उत्पादन से जुड़े लोगों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि मत्स्य पालन एवं व्यापार से जुड़ा व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के जरिए ली गई धनराशि अगर एक साल के भीतर बैंक में जमा कर देता है तो उसे निर्धारित ब्याज पर भी तीन प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी।

महिला को 60 प्रतिशत व पुरुषों को 40 प्रतिशत सब्सिडी

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य समुदाय से जुड़ा व्यक्ति हो या किसी और वर्ग को कोई भी व्यक्ति इस व्यापार से जुड़कर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकता है। किसी भी योजना के लाभ में मत्स्य समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया कि मत्स्य बीज, मत्स्य पालन, संरक्षण, उसकी बिक्री, बाजार तक पहुंच के लिए संसाधन आदि पर अगर महिला मत्स्यपालक या व्यवसायी है तो उसे, व्यवसाय के लिए ली गई धनराशि पर 60 प्रतिशत, पुरूष है तो 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

निःशुल्क बीमा की भी सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध

निःशुल्क बीमा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका बीमा हुआ है, उसे सूचित कर, मिलने वाले लाभ से अवगत कराते हुए बीमा से जुड़े कागजात भी उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही मत्स्य पालन से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और नवीनतम तकनीक के जरिए उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके लिए, इसके लिए जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के साथ, प्रशिक्षण और विजिट के लिए प्रदेश के बाहर भी ले जाया जाएगा।

मत्स्य समुदाय बहुल इलाकों में बनेंगे मैरिज हाल

मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद ने कहा कि डीएम चंद्रविजय सिंह से डीएमएफ के जरिए, मत्स्य समुदाय बहुल इलाकों में मैरिज हाल का निर्माण और उसके उपर हाइटेक लाइब्रेरी स्थापित कराने को लेकर वार्ता हुई है। जहां मैरिज हाल का निर्माण होगा, वहां सड़क की भी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे जहां गरीब समुदाय के लोगों को शादी-विवाह के कार्यक्रमों में सहूलियत मिलेगी वहीं लाइब्रेरी से बच्चों की शिक्षा में मदद मिलेगी। बताया कि डीएम ने इसको लेकर हर संभव पहल करने का भरोसा भी दिया है। इससे उन्होंने डीएम चंद्रविजय सिंह, एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ नगर राहुल पांडेय के साथ धंधरौल बांध का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story