×

MF हाइवे पर नीलगाय को बचाने में पलटा ट्रक, 5 की मौत, 3 घायल

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 11:33 AM IST
MF हाइवे पर नीलगाय को बचाने में पलटा ट्रक, 5 की मौत, 3 घायल
X

बदायूंः बिहार में पिछले दिनों 200 से ज्यादा नीलगायों के मारे जाने के बाद जहां सियासत गरमा गई है। बीजेपी के दो केंद्रीय मंत्री इसको लेकर आमने सामने आ गए हैं। वहीं सोमवार को एमएफ हाइवे पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...बहराइच: विवाह से लौट रहे पूर्व प्रधान की रोड एक्सिडेंट में मौत

accident-budaun

क्‍या है मामला?

-बिसौलि थाना इलाके के कालूपूर के पास एमएफ हाइवे पर रद्दी से भरा एक ट्रक जा रहा था।

-अचानक नीलगाय ट्रक के सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा।

-इससे 5 लोगों वाहिद(40) तय्यूव (32)और तीन अन्य की मौत हो गई और 3 घायल हो गए।

-हादसे मे घायल एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया है।

-हादसे के सभी शिकार मुरादाबाद के पाक्बाडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं यह ट्रक बलिया से आया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story