×

मंगल में अमंगलः सड़क हादसों में डेढ़ साल की बच्‍ची समेत 5 की मौत

Newstrack
Published on: 12 July 2016 4:56 AM GMT
मंगल में अमंगलः सड़क हादसों में डेढ़ साल की बच्‍ची समेत 5 की मौत
X

मेरठः मंगलवार की शुरुआत हादसों से हुई इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मवाना कस्बे में देर रात बाईपास पर तिगरी के निकट कार खाई में गिरने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। महमदपुर सिखैड़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं रोहटा रोड स्थित सिंघावली गांव के सामने एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें डेढ़ साल की मासूम बच्‍ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें... VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल

वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

-दिल्ली के जहांगीरपुर के मक्खपुर निवासी प्रेमराज पुत्र रामजीलाल ने बताया कि वह नजीबाबाद से सगाई के बाद लौट रहे थे।

-बाईपास पर गांव तिगरी के सामने एक वाहन को बचाने के चक्कर में कार खाई में गिर गई।

-इसमें कार चालक प्रेमराज के बहनोई राजू, उसके भाई शीशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

-जबकि प्रेमराज की बहन सुनीता और पत्नी कमला और दो बच्चों को मेरठ भेजा दिया गया है।

-डॉक्टरों ने राजू और शीशपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

बहन की शादी की खरीददारी करने गए भाइयों की एक्सीडेंट से मौत

-ग्राम महमदपुर सिखैड़ा निवासी डॉ नंदराम का बेटा कपिल (22) उनके पास रहकर मौसेरा भाई सुबोध(23) पुत्र सुबोध अलमासपुर मुजफ्फरनगर मवाना से ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

-दो बाइक से बहन की शादी की खरीददारी करने के लिए घर से निकले थे।

-देर शाम को लौटते समय बहसूमा बाइपास पर अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी।

-दोनों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया गया, लेकन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें... MF हाइवे पर नीलगाय को बचाने में पलटा ट्रक, 5 की मौत, 3 घायल

ट्रक ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचला, मौत

-रोहटा रोड स्थित सिंघावली गांव के सामने एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

-इससे बाइक सवार दंपत्ति और उनकी डेढ वर्षीय बच्ची घायल हो गई।

-घायल बच्ची की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

-ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

-गाजियाबाद भोजपुर पट्टी निवासी दीपक कुमार पुत्र सुदेश कुमार जवाहर नगर में परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहते हैं।

-वह हाईवे स्थित एक कॉलेज में टीचर हैं।

-बाइक से पत्नी सुमन और डेढ़ साल की बच्ची परी के साथ रोहटा रोड घसौली गांव में अपनी ससुराल गए थे।

-जब वह ससुराल से लौट रहे थे तो सिंघावली गांव के सामने से तेज गति से आए एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

-इससे दंपत्ति तो किनारे गिर गए, लेकिन बच्ची ट्रक के नीचे आ गई।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद बच्ची की मौत हो गई।

-ट्रक यूपी 15 एटी 3004 को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story