×

रिश्‍तेदार केे अंतिम संस्‍कार में शामिल होने जा रहा था परिवार, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

By
Published on: 10 Nov 2016 8:59 AM IST
रिश्‍तेदार केे अंतिम संस्‍कार में शामिल होने जा रहा था परिवार, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत
X

मेरठ: मेरठ-बागपत रोड स्थित रघुनाथ गांव के निकट देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। परिवार एक रिश्‍तेदार केे अंतिम संस्‍कार में शामिल होने दो बाइकों से जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मरने वालों में तीन महिला और दो युवक

-बागपत के बालैनी गांव के रहने वाले गुलजार के मौहम्मदपुर गांव कंकरखेड़ा में एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी।

-मौत में गुलजार की पत्नि आबिदा (32), शमीना (45), पत्नि इकबाल, बहनोई अयूब (32), आसिफ (19) पुत्र आलम खातून (50) पत्नि अलग-अलग दो बाइको से मौहम्मदपुर गांव जा रहे थे।

-इसी वक्त रघुनाथ पुर गांव के पास लकड़ी के सामान से भरे ट्रक ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी।

-जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

-मौत की सूचना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।

-ट्रक अनियंत्रित होकर गांव के ही इकरामुद्दीन के मकान में घुस गया।

-जिसमें ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

शव सड़क पर रख लगाया जाम

-ग्रामीणों ने देर रात शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

-तैनात पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की मांग में अड़े रहे।

-पुलिस के मुताबिक घायल ट्रक ड्राइवर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Next Story