×

ATM से 10 हजार के निकले नकली नोट, लोगों ने किया हंगामा

priyankajoshi
Published on: 29 Nov 2017 11:56 AM IST
ATM से 10 हजार के निकले नकली नोट, लोगों ने किया हंगामा
X

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को कासना में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया।

जब करीब 3 लोगों ने एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले तो अधिकतर नकली, फटे और कलर लगे हुए नोट निकलने लगे। जिससे लोगों ने जमकर हंगामा किया। फिर डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पल्ला झाड़ा

तीन लोगों ने करीब 10 हजार रुपए निकाले जिनमे से ज्यादातर नोट या तो कटे हुए या नोट पर रंग लगे हुए थे। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि कुछ नोट पर गांधी जी की तस्वीर ही नहीं थी, वो बिलकुल ब्लैक और फाइट फोटो कॉपी की तरह थे। ये सभी नोट 500 -500 के थे। लोगों के हाथ में जैसे ही ये नोट आए तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर इन नोटों के बारे में बताया। तब पुलिस ने इसको बैंक का मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

एटीएम के बाहर में 500 -500 रुपए के नोट लेकर खड़े ये लोग अपने उन नोट को दिखा रहे जो इन्होंने निकाले तो एटीएम से है लेकिन ये किसी काम के नहीं है। कुछ नोटों की हालत है तो बिलकुल सफ़ेद है जिनपर गांधी जी की तस्वीर भी गायब है, बाकि नोटों पर या तो कलर लगा हुआ है या ये नोट कोने से कटे हुए है। कुल मिलाकर ये नोट अब किसी काम के नहीं है। एटीएम से तीन लोगो ने मंगलवार शाम करीब 10 हजार रुपए निकाले थे। पीड़ित धर्मेंद्र नागर ने जब इसकी शिकायत 100 नंबर पर पुलिस से की तो उन्होंने बैंक का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल ये लोग परेशान है बैंक बंद होने होने की वजह से बुधवार सुबह शिकायत की बात कही।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story