×

कमाई का जरिया बनी पांच पैरों वाली गाय और विचित्र मुंह वाला बछड़ा

Newstrack
Published on: 1 May 2016 4:34 PM IST
कमाई का जरिया बनी पांच पैरों वाली गाय और विचित्र मुंह वाला बछड़ा
X

औरैयाः शहर में लाल रंग का छोटा लोडर जहां से गुजरता है वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। इसकी वजह इसमें पांच पैरों वाली गाय और विचित्र मुंह वाला बछड़ा है, जो लोगों को दर्शन देते हैं। लोग इनका दर्शन करते हैं और पैसे चढ़ाते हैं। इस प्रकार गाय और बछड़ा अपने मालिक के लिए कमाई का जरिया बने हुए हैं।

गाय बनी कमाई का जरिया

-इस भीषण गर्मी में जब इंसान घर से बाहर निकलने में सोचता है।

-ऐसे में गाय और बछड़ा बिना चारा पानी के लोडर में घंटों खड़े रहते हैं।

-गाय के मालिक को इसकी परवाह नहीं है, उसे तो पैसों से मतलब है।

यह भी पढ़ें...नकली किन्नर बन कर रहे थे कमाई, असली किन्नरों ने की जमकर पिटाई

-इस गर्मी में बिना पानी के प्यासी गाय लोगों के दुखों को दूर कर रहीं हैं।

-इसकी परवाह किए बिना इंसान मजे से उसकी कमाई खा रहा है।

यह भी पढ़ें...कतर्नियाघाट में सूख रही नेपाली नदी, खतरे में पड़ी वाइल्ड लाइफ

इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही एसडीएम सदर को हुई। उन्होंने बिना देर किए गाय और बछड़े को मुक्त कराने का आदेश पुलिस को दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story