TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पराग की खीर खाने से हुई फूड प्वॉइजनिंग, पांच की हालत गंभीर

By
Published on: 6 May 2016 12:00 PM IST
पराग की खीर खाने से हुई फूड प्वॉइजनिंग, पांच की हालत गंभीर
X

रामपुरः जिले के गंज थाना क्षेत्र में पांच लोग पराग की खीर खाकर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पांचों को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

-जिले के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीपल वाला घेर में रहने वाले अल्ताफ खां काश्तकार हैं।

-अल्ताफ खां अपनी पत्नि नसरीन जहां का इलाज कराने मुरादाबाद गए थे।

-उनके साथ उनका बेटा फैज, बहू आमरा खान और पोता ताहम भी था।

यह भी पढ़ें...बाजारों में बिक रहीं जहरीली मिठाइयां, खाली मकानों में चल रहा गोरखधंधा

-लौटते समय दलपत में स्थित पराग कॉर्नर से खीर और दूध खरीदा।

-पराग की खीर के पाउच पर 10 मई 2016 की एक्सपाइरी डेट भी लिखी थी।

-बेटे फैज ने खीर खरीदकर घर लाकर दी। इसे घर आकर पांच लोगों ने खाया।

-पराग की खीर खाते ही घर के मासूम बच्चे सहित पांच सदस्यों की हालत गंभीर हो गई।

-पांचों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द व घबराहट की शिकायत हुई और बेहोशी छाने लगी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: RELAUNCH के बाद एक बार फिर फेल हुआ मैगी मसाले का सैंपल

-किसी प्रकार घर के अन्य लोगों ने पांचों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया।

-यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।



\

Next Story