×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे का फाटक टूटकर गिरने से पांच युवक गंभीर रूप से घायल

Aditya Mishra
Published on: 25 Aug 2018 1:17 PM IST
रेलवे का फाटक टूटकर गिरने से पांच युवक गंभीर रूप से घायल
X

शामली: शामली रेलवे लाईन धीमानपुरा का फाटक अचानक टूटकर नीचे गिर जाने से पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे वहां खलबली मच गयी। आसपास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जहां से चार युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना से सडक के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी। जिससे शहर में भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। बाद में किसी प्रकार फाटक को ठीक कर यातायात सुचारू किया गया।

ये है पूरा मामला

जनपद शामली के बीचोबीच रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर धीमानपुरा रेलवे फाटक के टूटकर अचानक गिरने से पांच युवक घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन के जाने के बाद जैसे ही फाटक को उठाया तो वह अचानक नीचे गिर पडा।

जिससे वहां से गुजर रहे बाइक सवार पांच युवक राहुल व विकास निवासी रेलपार तथा शिवम, मोनू त्यागी व नीरज उसकी चपेट में आ गए। सिर में फाटक लगने से पांचों युवक बुरी तरह लहुलुहान हो गए जबकि एक बाइक सवार बेहोश होकर नीचे गिर पडा।

हादसा देखकर वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। लोगों के शोर मचाने पर गुरुद्वारा तिराहे पर तैनात टै्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बेहोश हुए युवक सहित पांचों युवकों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

फाटक गिरने से लगा जाम

दूसरी ओर फाटक के टूटने से सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी और भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। बाद में किसी प्रकार फाटक को ठीक किया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। सूचना पर रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा मामले की जांच पडताल की।

ये भी पढ़ें...यूपी के शामली में कच्ची शराब पीने से 5 लोगों की मौत

फाटक बदलवाने के निर्देश

रेलवे के अधिकारियों ने फाटक को जर्जर बताते हुए उसे बदलवाने के निर्देश दिए हैं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण फाटक जर्जर हो गया था, जिसे बदलवाने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि आगे कोई हादसा न हो पाए।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story