UP PPS Transfer: यूपी पुलिस में देर रात बड़ा फेरबदल, पांच पीपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

UP PPS Transfer: डीएसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डीएसपी बस्ती बनाए गए हैं।डीएसपी एलआईयू आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डीएसपी मैनपुरी बने हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Aug 2024 2:52 AM GMT
UP PPS Transfer
X

UP PPS Transfer (Pic: Social Media)

UP PPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया। शासन दवारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक डीएसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है। डीएसपी बस्ती कुंवर प्रभार सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

- डीएसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया।

- डीएसपी बस्ती कुंवर प्रभात सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है।

- डीएसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डीएसपी बस्ती बनाए गए हैं।

- डीएसपी एलआईयू आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डीएसपी मैनपुरी बने हैं।

- सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी को डीएसपी बस्ती के पद पर भेजा गया है।

दो दिन पहले 13 PPS अफसरों का हुआ था तबादला

बता दें कि दो दिन पहले बुधवार (31 जुलाई) की देर रात को प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया था। एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नगर मुरादाबाद, एएसपी नगर मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को एएसपी पीटीएस मेरठ, एएसपी पीटीएस मेरठ श्रीपाल यादव को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, एएसपी संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ, डीएसपी-एएसपी बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी संतकबीरनगर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को एएसपी कन्नौज बनाए गए थे।

इसके अलावा एएसपी अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, उप सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, उप सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ तथा एएसपी एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उप सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह डीएसपी गोंडा चंद्रपाल शर्मा को डीएसपी एलआईयू मुरादाबाद तथा डीएसपी भदोही उमेश्वर प्रभात सिंह को डीएसपी गोंडा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story