×

होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पांच ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ा

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ा दिया है। यह ठहराव प्रयोग के तौर पर छह माह के लिए होगा।

Dhananjay Singh
Published on: 12 March 2019 8:14 PM IST
होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पांच ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ा
X

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ा दिया है। यह ठहराव प्रयोग के तौर पर छह माह के लिए होगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने मंगलवार को बताया कि बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस का ठहराव हरौनी स्टेशन पर आज से शुरू कर दिया गया है। ये ट्रेन सुबह 5.36 बजे यहां पहुंची और एक मिनट बाद रवाना हो गई । वापसी में हरौनी स्टेशन पर रात 9.23 बजे पहुंचेगी। ऐसे ही पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस पुखराया स्टेशन पर दोपहर 1.10 बजे पहुंचकर दो मिनट बाद छूटेगी। वापसी में लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस पुखराया में सुबह नौ बजे पहुंचेगी।

इसी तरह डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस का ठहराव कामपुर स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन शाम 6.55 बजे पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना हो जाएगी। वापसी में लालगढ़-डिब्रूगढ़-अवध असम एक्सप्रेस स्टेशन पर सुबह 5.42 बजे पहुंचेगी। जबकि कटिहार-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस अलीगढ़ स्टेशन पर सुबह 9.24 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुकेगी। वापसी में नई दिल्ली-कटिहार हसफर एक्सप्रेस अलीगढ़ में दोपहर 3.28 बजे पहुंचेगी।

वहीं गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस अक्षयवट रायनगर स्टेशन पर आज सुबह 6.14 बजे पहुंची। वापसी में जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस अक्षयवट स्टेशन पर रात 2.23 बजे पहुंचेगी। सीपीआरओ ने बताया कि होली के त्योहार पर इन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।

आनंद विहार एक्सप्रेस सहित होली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

उधर रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) ने मंगलवार को बताया कि होली के त्योहार पर यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग स्टेशन से दिल्ली, आनंद विहार, भटिंडा, नंगल डैम और कटरा के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में यात्री आसानी से आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 04413 चारबाग से आनंद विहार के लिए 13, 15, 20, 22 मार्च को शाम 6.50 बजे छूटेगी। वहीं ट्रेन 04414 आनंद विहार से चारबाग के लिए 13, 15, 20, 22 मार्च को सवेरे 5.50 बजे चलेगी। ट्रेन का संचालन कुल चार फेरों में होगा। लखनऊ-नंगल डैम स्पेशल ट्रेन 04501 चारबाग से नंगल डैम के लिए 12 और 19 मार्च को रात 9.30 बजे चलेगी। वहीं, ट्रेन 04502 नंगल डैम से चारबाग के लिए 12 और 19 मार्च को दोपहर 1.50 बजे छूटेगी। ट्रेन का संचालन कुल दो फेरों में होगा।

वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से 12, 19 और 26 मार्च को चलेगी। वापसी में विशेष ट्रेन 04612 कटरा से वाराणसी के लिए 18 और 25 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर रात 8.20 बजे पहुंचकर 8.30 बजे रवाना होगी।

वाराणसी-भटिंडा स्पेशल ट्रेन 04997 वाराणसी से 12, 19, 26 मार्च को रात 9.20 बजे छूटकर मध्यरात्रि बाद 3.30 बजे चारबाग पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुककर ट्रेन भटिंडा के लिए रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन 04998 भटिंडा से 18 और 25 मार्च को 10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 10 मिनट रुककर ट्रेन 1.35 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें...जारी हुआ रेलवे ग्रुप ‘डी’ का रिजल्ट, यहां से करें चेक, ये है आगे की प्रक्रिया



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story