×

लाश को छाती से लगाकर रोया मामा, बोला- कोई तो मेरे भांजे को वापस लाओ, मैं दीदी से क्या कहूंगा?

By
Published on: 30 April 2017 3:24 PM IST
लाश को छाती से लगाकर रोया मामा, बोला- कोई तो मेरे भांजे को वापस लाओ, मैं दीदी से क्या कहूंगा?
X

कानपुर: 5 साल का शारिक जब घर से मामा के साथ निकला था, तो वह ख़ुशी से कह रहा था 'मामा, मम्मी के पास ले चल रहे हो?' मामा ने भी कहा 'हां, बेटा, तुम्हें मम्मी के पास ले चल रहा हूं।' पर उस मामा को नहीं पता था कि नियति को कुछ और ही मंजूर है। बाइक से जा रहे मामा-भांजे को ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि मासूम शारिक की मौके पर ही मौत हो गई।

भांजे की मौत अपनी आंखों के सामने देखकर मामा ने अपना आपा ही खो दिया। पहले तो वह दहाड़ें मार-मारकर रोया। उसके बाद वह उसकी लाश को गोद में ही लेकर सड़क पर बैठ गया। जब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामा को उपचार के लिए हैलट भेजा। यह दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा, उसका दिल पसीज गया। हर देखने वाले कि आंखों से आंसू निकल आए।

यह है पूरा मामला

-मूल रूप से ओरैया से रहने वाले इमरान की कानपुर में किदवाई नगर थाना क्षेत्र स्थित सफ़ेद कालोनी में ससुराल है।

-इमरान के परिवार में पत्नी रूबी बड़ा बेटा शारिक (05) , छोटा बेटा अक्षत (03) है।

-इमरान की पत्नी रूबी दो दिन पहले बच्चों के साथ मायके आई थी।

-रविवार को शारिक अपने मामा सलमान के साथ बाइक से घाटमपुर स्थित मोहम्मदपुर गांव जा रहा था।

-मोहम्मदपुर गांव में सलमान के चचेरे भाई का शादी समारोह का कार्यक्रम था।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा

kanpur road accident

ट्रक ने मारी टक्कर

-सलमान बाइक में आगे शारिक को बैठाकर मोहम्मदपुर गांव जा रहा था।

-नौबस्ता थाना क्षेत्र के एस जे पुलिया के पास हाइवे किनारे एक ट्रक खड़ा था।

-सलमान उस खड़े ट्रक को ओवर टेक करने लगा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

-बाइक पर बैठा शारिक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और ट्रक बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया।

-जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, मामा की आंखों के सामने ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया।

-बच्चे की मौत आहत मामा ने शव को उठाकर छाती से लगा लिया और चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगा।

-वह बच्चे को लेकर एक घंटे तक वहीं पर बैठा रहा और कहता रहा, 'अब मैं दीदी को क्या बताऊंगा? कैसे उनके सामने जाऊंगा?

-क्या कहूंगा कि मेरे सामने ये सब हो गया और मैं कुछ नहीं पाया?

आगे की स्लाइड जानिए और क्या बोला भांजे की लाश हाथों में लेकर उसका मामा

kanpur road accident

सलमान चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा रहा था कि 'मैं अब बहन से क्या कहूंगा? कैसे उसको बताऊंगा कि मैं शारिक को नहीं बचा पाया

शारिक ने मुझसे जिद की थी कि 'मामा मैं भी चलूंगा। मामा मुझे भी ले चलो।'

वह रोते हुए कहता रहा मै भांजे को साथ में नहीं लाता, तो ठीक था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या हुआ शारिक की मां हाल

kanpur road accident

-बच्चे की मौत की खबर जब घर पहुंची, तो कोहराम मच गया, यह खबर सुनते ही रूबी बेहोश हो गई।

-जब होश में आई तो अपने बेटे को देखने की जिद करने लगी।

यह है इंस्पेक्टर का कहना

नौबस्ता इंस्पेक्टर अशोक दुबे के मुताबिक एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ट्रक मौके से फरार हो गया है। छानबीन की जा रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए इस दर्दनाक हादसे की बेहद मार्मिक तस्वीरें

kanpur road accident

आगे की स्लाइड में देखिए इस दर्दनाक हादसे की बेहद मार्मिक तस्वीरें

kanpur road accident

आगे की स्लाइड में देखिए इस दर्दनाक हादसे की बेहद मार्मिक तस्वीरें

kanpur road accident

Next Story