×

कोचिंग से लौट रही छात्रा को छेड़ रहे रोमियो को भीड़ ने किया मना, जब नहीं माना तो किया यह हाल कि...

By
Published on: 19 April 2017 10:08 AM IST
कोचिंग से लौट रही छात्रा को छेड़ रहे रोमियो को भीड़ ने किया मना, जब नहीं माना तो किया यह हाल कि...
X

flirter beaten in kanpur fatehpur

फतेहपुर: सूबे में योगी सरकार ने एक महीना पूरा कर लिया है। एक महीने में उन्होंने जितने फैसले लिए हैं, उनमें से कई असरदार भी हुए हैं। इन्हीं फैसलों के अंतर्गत चलाया गए एंटी रोमियो अभियान ने शुरूआती दौर में तो ना जाने कितने ही रोमियो को जेल की हवा खिलाई, पर समय बढ़ने के साथ-साथ इसका असर फीका पड़ने लगा।

मनचले अभी भी गली के नुक्कड़-चौराहों पर बैठकर आने-जाने महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और पीछा करते हैं। फिर एक बार ऐसा ही मामला आया है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में।

यह है पूरा मामला

-मामला फतेहपुर जिले के पथरकटा चौराहे का है, जहां कोचिंग पढ़कर आ रही छात्रा को एक मनचला छेड़ रहा था।

-छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया, तो आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई।

-पहले तो भीड़ ने शोहदे को समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना, तो भीड़ ने जमकर धुलाई करनी शुरू कर दी।

-जिससे हंगामा खड़ा हो गया मामले की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे धुना गया मनचला

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे धुना गया मनचला

flirter beaten in kanpur fatehpur



Next Story