TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में बाढ़ का कहर: जान बचाकर भाग रहे लोग, 14 जिलों में पहुंचा पानी

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 14 जिलों, बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, आजमगढ़, गोण्डा, बस्ती, मऊ, संतकबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर के 455 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

Newstrack
Published on: 2 Aug 2020 5:37 PM IST
यूपी में बाढ़ का कहर: जान बचाकर भाग रहे लोग, 14 जिलों में पहुंचा पानी
X

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के साथ ही यूपी में अब बाढ़ का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। यूपी के 75 जिलों में से मौजूदा समय में 14 जिलें बाढ़ से प्रभावित है। हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि फिलहाल बाढ़ को लेकर किसी तरह की चिंताजनक स्थिति नहीं है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर कृषि निवेश अनुदान तुरंत देने का निर्देश दिया है।

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव: डॉक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी, अस्पताल में हुए भर्ती

बाढ़ से ये गाँव प्रभावित

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 14 जिलों, बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, आजमगढ़, गोण्डा, बस्ती, मऊ, संतकबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर के 455 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें से 98 गांव मैरुण्ड हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के सम्बन्ध में वर्तमान में किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति परिलक्षित नहीं है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में जनता को बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए तथा लाउडस्पीकर और माइक से एलर्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियन्त्रण केन्द्र का 24 घण्टे संचालन किए जाने तथा जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से बाढ़ की स्थिति की निरन्तर समीक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

शिवलिंग पर बवाल: अज्ञात ने की ऐसी हरकत, बेकाबू हुए श्रद्धालु

बाढ़ प्रभावित जनपदों में 96 बाढ़ शरणालय स्थापित किए

प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में 96 बाढ़ शरणालय स्थापित किए गये हैं। विगत 24 घण्टों में 15 हजार 550 फूड पैकेट बांटे गए हैं। अब तक कुल 23 हजार 150 फूड पैकेट तथा कुल 6 हजार 996 खाद्यान्न किट वितरित की गयी हैं। बीते 24 घण्टे में 20 हजार 390 मीटर तिरपाल सहित अब तक कुल 50 हजार 991 मीटर तिरपाल वितरित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही खाद्यान्न किट में 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 10 किलोग्राम आलू, 05 किलोग्राम लाई, 02 किलोग्राम भुना चना, 02 किलोग्राम अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम धनिया, 05 लीटर केरोसीन, 01 पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्किट, 01 लीटर रिफाइण्ड तेल, 100 टैबलेट क्लोरीन तथा 02 नहाने के साबुन दिए जा रहे हैं।

अब तक कुल 23 पशु शिविर बनाए गये

प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 653 बाढ़ चैकियां स्थापित की गयी हैं तथा बाढ़ से राहत और बचाव के लिए 835 नावें उपयोग में लाई जा रही हैं। विगत 24 घण्टों में 02 पशु शिविर स्थापित किए गये हैं। अब तक कुल 23 पशु शिविर बनाए गये हैं। बीते 24 घण्टे में 975 पशुओं के टीकाकरण के साथ ही अब तक कुल 03 लाख 66 हजार 856 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में सर्च तथा रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 16 टीमें लगाई गयी हैं। इसके अलावा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 188 मेडिकल टीमें भी कार्य कर रही हैं।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

थाने पहुंचा कोरोना: सिपाही हुए कोरोना संक्रमित, पुलिस महकमें में मचा हड़कम्प



\
Newstrack

Newstrack

Next Story