TRENDING TAGS :
हरदोई में बाढ़ से हाहाकार, कई गांवों में घुसा पानी, जनता परेशान
हरदोई: हरदोई के बिलग्राम हरपालपुर व सवायजपुर इलाके में गंगा समेत कई नदियों में बढ़े पानी से बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई किमी तक सिर्फ जल ही जल दिखाई पड़ रहा है।
गंगा कटरी के लगभग एक दर्जन गांवों में पानी पहुंच चुका है हजारों बीघे फसल डूब चुकी है और कई घर बाढ़ में समा गए है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को सबसे बड़ी दिक्कत मिट्टी के तेल की आ रही है।
कटरी क्षेत्र सबसे ज्यादा समस्या मिट्टी तेल को लेकर है। जिसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। हरदोई में कई नदियां इस समय उफान पर है जिसके चलते इलाकों में पड़ने वाले दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके है।हरपालपुर सवायजपुर बिलग्राम मल्लावां आदि में कई नदी के उफान पर होने से ब्लाक क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतें बाढ़ में है।
ग्राम पंचायत नोनखारा का मजरा टपुआ व कसहा चारों ओर से पानी से घिर गया है तथा गांव के अंदर भी पानी घुसने लगा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त व सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी तथा गांव जाने वाला डामर सड़क पर करीब तीन फिट पानी भरा आवागमन बाधित। स्कूलों में बच्चे शिक्षा के लिए नहीं जा पा रहे हैं।