×

Meerut News: मेरठ पहुंचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी, बोले- कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा

Meerut News: कांवड़ियों से कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी में कांवड़ियों पर पुष्प बरसाने के लिए कहा है।

Sushil Kumar
Published on: 14 July 2022 7:43 PM IST
States Additional Chief Secretary Home and DGP reached Meerut, said - there will be flower showers on Kanwariyas
X

मेरठ: मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र

Meerut News: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ पहुंचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi) और डीजीपी देवेंद्र चौहान (DGP Devendra Chauhan) ने कहा की कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने की भी अनुमति होगी लेकिन सभी की सुविधा का धयान रखते हुए इसे निर्धरित डेसिबल (आवाज की तीव्रता) पर बजाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें धार्मिक गीत बजाए जाएं।

दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों से कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी में कांवड़ियों पर पुष्प बरसाने के लिए कहा है। दो साल बाद कांवड़ यात्रा हो रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसे अभूतपूर्व बनाया जाएगा।

कांवड़ यात्रा बनेगा भव्य

डीजीपी ने कहा की कांवड़ यात्रा को भव्य बनाया जाएगा। सुरक्षा में अर्धसैनिक बल और पीएसी भी रहेगी। सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। पानी, सुरक्षा, अस्पताल व्यवस्था के लिए किसी भी शिव भक्त को परेशानी नहीं होनी दी जाएगी। इस बार कांवड़ियों की संख्या अधिक रहने का अनुमान है, ऐसे में सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि प्रदेश के पुलिस मुखिया देवेंद्र चौहान का डीजीपी बनने के बाद मेरठ पहला दौरा है।

पांच लाख से ज्यादा कांवड़िए जलभिषेक करते हैं

इससे पहले दोंनो अधिकारी आज सुबह चार्टेड प्लेन से मेरठ की परतापुर हवाई पट्‌टी पर पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा दिल्ली रोड होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान ने औघड़नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही वहां सुरक्षा संबंधी जानकारी भी ली। बाबा औघड़नाथ मंदिर 1857 की क्रांति का उद्दगम स्थल है। पांच लाख से ज्यादा कांवड़िए सावन की शिवरात्रि पर यहां जलभिषेक करते हैं। इसके बाद पल्लवपुरम तक रुड़की रोड का दौरा किया। यह दिल्ली-हरिद्वार हाईवे है।

इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी कांवड़ यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद यहां से अधिकारी मेरठ कमिश्नरी में कांवड़ यात्रा के संबंध में बैठक करने पहुंचे। इसमें मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह,एडीजी जोन राजीव सभरवाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार और आसपास के जिलों के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story