TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: यूपी में भीषण ठंड के साथ कोहरे और शीतलहर का अटैक, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम
Aaj Ka Mausam: रविवार को राजधानी लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बरेली, उन्नाव मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर सहित यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया हुआ है।
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है। इस समय प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली भीषण ठंड पड़ रही है। इसके साथ की कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार लोगों पर पड़ रही है। ठंड बचाव के लिए लोग जहां गर्म कपड़े पहन रहे है तो वहीं अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को राजधानी लखनउ, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बरेली, उन्नाव मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर सहित यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया हुआ है। कहीं पर घना कोहरा छाया हुआ है तो वहीं कहीं पर मध्यम है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक यूपी के मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। दिन में धूप निकलेगी लेकिन उसका असर कोई खास नहीं रहेगा। वहीं शीतलहर ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। ठंडी हवाओं से घरों में ही बैठने को मजबूर हैं।
कई जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है। आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं और पुरवा में बदल गई हैं। जिसके चलते अब तापमान थोड़ा बढ़ने शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में तापमान में गिरावट के चलते पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। शनिवार को भी कोल्ड की स्थितियां यूपी में जारी रही।
पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। 6 जनवरी को भी प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। कहीं पर घना तो कहीं पर मध्यम कोहरा छाया रहेगा।