×

कोहरे का कहर: घनी धुंध ने लगाए ट्रेनों पर ब्रेक, नॉर्दर्न रेलवे ने रद्द कीं 28 ट्रेनें

परिचालन संबंधी कारणों से लखनऊ मण्डल से प्रारम्भ होने वाली और लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली 8 गाडियों को निरस्त किया जा रहा है। इनमें नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली गोमती सुपर फास्ट ट्रेन शामिल हैं।

zafar
Published on: 9 Dec 2016 7:19 PM IST
कोहरे का कहर: घनी धुंध ने लगाए ट्रेनों पर ब्रेक, नॉर्दर्न रेलवे ने रद्द कीं 28 ट्रेनें
X

लखनऊ: कोहरे का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। गहरी धुंध ने ट्रेन के पहियों पर ब्रेक लगा दिए हैं। शुक्रवार को भी नॉर्दन रेलवे को अपनी 28 गाडियों को धुंध के चलते निरस्‍त करना पड़ा। वहीं परिचालन की समस्‍या के चलते भी रेलवे ने 8 गाडियों को निरस्‍त कर दिया।

8 ट्रेनें निरस्‍त

-नॉर्दन रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ला ने बताया कि परिचालन संबंधी कारणों से लखनऊ मण्डल से प्रारम्भ होने वाली और लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली 8 गाडियों को निरस्त किया जा रहा है।

-इनमें गाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ गोमती सुपर फास्ट अपने आरम्भिक स्टेशन से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 14016 सद्भावना एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन दिल्ली सराय रोहिला से दिनांक 09-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 10-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन अमृतसर से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 11-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन देहरादून से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 11-12-2016 को निरस्त रहेगी ।

-गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 09-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 10-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाडी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने आरम्भिक स्टेशन कोटा से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 11-12-2016 को निरस्त रहेगी।

-गाडी संख्या 12554 नईदिल्ली-बरौनी वैशाली सुपरफास्ट अपने आरम्भिक स्टेशन नई दिल्ली से दिनांक 10-12-2016 को निरस्त होने के कारण लखनऊ मंडल में दिनांक 11-12-2016 को निरस्त रहेगी।

कोहरे ने थामे इन ट्रेनों के पहिए

-सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्‍ला की मानें तो ठंड में उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

-कोहरे को ध्‍यान में रखते हुए नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निरस्त किया जा रहा है।

-इनमें झांसी-लखनऊ पैसेंजर, प्रयाग-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, रायबरेली-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, सीतापुर कैंट-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर सहित करीब 28 ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है।

-इसके अलावा बालामऊ-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, लखनऊ जंक्‍शन-कासगंज पैसेंजर, लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू, शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू ट्रेनों को भी निरस्‍त किया गया है।



zafar

zafar

Next Story