×

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के इन ठुमकों पर चल गए लाठी-डंडे, फिर आगे जो हुआ?

By
Published on: 13 Oct 2016 11:42 AM IST
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के इन ठुमकों पर चल गए लाठी-डंडे, फिर आगे जो हुआ?
X

sapna chaudhry

बागपत: बड़ी सेलिब्रिटी नहीं होने के बावजूद अपने ठुमकों पर लाखों रूपए कमाने वाली हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के एक कार्यक्रम में उस वक्त पुलिस को आना पड़ गया, जब कार्यक्रम के दौरान सपना को देखने के लिए लोगों में लाठी-डंडे चलने लगे।

आगे की स्लाइड में देखिए सपना के ठुमकों की तस्वीरें

sapna chaudhry

ख़बरों की मानें तो हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका सपना चौधरी के पहुंचने से पहले रागिनी कॉम्पटीशिन में लाठी-डंडे और हथियार निकल आए।

यह भी पढ़ें...समाज के तानों का ऐसा पर बरपा कहर, खा लिया हरियाणवी डांसर सपना ने जहर

आगे की स्लाइड में देखिए सपना के ठुमके

sapna chaudhry

दरअसल, बागपत के खेकड़ा में बुधवार रात को रागिनी कॉम्पटीशिन था, जिसमें हरियाणा की मशहूर गायिका सपना चौधरी को भी बुलाया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए किन ठुमकों की वजह से हुआ हंगामा

sapna chaudhry

सपना काफी देर से आई और इसको लेकर उनके फैंस हंगामा कर रहे थे। जैसे ही सपना चौधरी मंच पर पहुंची और ठुमके लगाने शुरू किए। वैसे ही दर्शक शांत हो गए।

आगे की स्लाइड में देखिए मारपीट की तस्वीरें

sapna chaudhry

हालांकि कुछ युवकों ने शराब भी पी रखी थी और वो भी बार-बार हंगामा करते हुए कुछ लोगों को मारपीट कर रहे थे।

आगे की स्लाइड में देखिए भीड़ के हंगामे की फोटोज

sapna chaudhry

जिस तरीके से लाठी-डंडे और हथियार निकले, यदि टकराव हो जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।

आगे की स्लाइड में देखिए बेकाबू भीड़ का हंगामा

sapna chaudhry

सूत्रों के अनुसार दर्शकों ने सबसे पहले जमकर हंगामा किया। बाद में उनकी आयोजकों से नोंकझोंक हो गई, जिसके बाद धक्का-मुक्की के बाद जैसे-तैसे स्थिति संभाली गई।

आगे की स्लाइड में देखिए सपना को देखने वाली भीड़ का हंगामा

sapna6

कई बार तो सपना चौधरी के फैंस ही आपस में भिड़ गए और स्थिति टकराव की आ गई।

आगे की स्लाइड में देखिए कब आई पुलिस

sapna12

सबसे बड़ी बात ये रही है कि इतना बड़ा रागिनी कॉम्पटीशिन था और उसमें सपना चौधरी आ रही थी, फिर भी पुलिस को कोई इंतजाम नहीं किया गया था।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह लोगों ने निकाल लिए लाठी-डंडे

sapna5

आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि आखिर कैसे धक्का-मुक्की हो रही है और लाठी-डंडे और हथियार निकल रहें हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि कोई बड़ी घटना हो जाती, तो फिर उसकी जिम्मेदारी किसकी होती।



Next Story