×

गोरखपुर: होली के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मावा के बाजार में की छापेमारी

Admin
Published on: 19 March 2016 6:09 PM IST
गोरखपुर: होली के चलते खाद्य विभाग सतर्क, मावा के बाजार में की छापेमारी
X

गोरखपुर: होली के त्योहार के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य पदार्थों की जांच शुरु कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को खाद्य विभाग ने गोरखपुर के गोलघर में स्थित मावा के प्रमुख बाजार में छापेमारी की। नकली मावा की रोकथाम के लिए चल रहे इस अभियान से आम लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली तो इसको लेकर मावा के दुकानदारों में कहीं न कहीं रोष भी देखने को मिला।

-मावा बाजार में खाद्य विभाग को देखकर हड़कंप मच गया।

-कई दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे।

-दुकानदारों ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान जो दुकानदारी कर रहे थे उन्हें परेशान किया गया।

छापेमारी के दौरान सैम्पल लेता अधिकारी छापेमारी के दौरान सैम्पल लेता अधिकारी

अनिल राय के नेतृत्व में हुई छापेमारी

-यह छापेमारी खाद्य विभाग के अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में की गई।

-अधिकारी ने बताया की लगभग आधा दर्जन दुकानों से नमूना लिया गया है ओर इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

-उन्होने कहा कि लिए गए नमूनो में किसी भी प्रकार से कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।

-प्रशासन पूरी तरह से आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है और जनता के स्वास्थ के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

-जब दुकानदारों से बात की गई तो दुकानदारों का कहना है कि इस त्योहार मे जो भी खोवा बेचे जा रहे है वह शुद्ध है और हमे विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है |



Admin

Admin

Next Story