TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंजीनियरिंग कॉलेज में फूड प्वॉइजनिंग, 100 से ज्यादा छात्र बीमार

By
Published on: 1 Sept 2016 6:53 AM IST
इंजीनियरिंग कॉलेज में फूड प्वॉइजनिंग, 100 से ज्यादा छात्र बीमार
X

कानपुरः कानपुर देहात में बुधवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओ को खाना खाने के बाद अचानक खून की उल्टी होने लगी। देखते ही देखते कॉलेज में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन कॉलेज प्रशासन ने सभी को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां सभी छात्रों का इलाज चल रहा है। दो दर्जन से ज्यादा छात्रों की हालत नाजुक है।

क्या है मामला?

अकबरपुर स्थित प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के छात्र और छात्राएं अचानक बीमार हो गये। सभी को खून की उल्टी और दस्त शुरू हो गए। छात्रों की हालत बिगड़ती देख कॉलेज प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। अस्पताल में भर्ती छात्रों ने बताया कि उन्होंने दोपहर को खाना खाया और उसके बाद बीमार पड़ने लगे।

हॉस्पिटल का क्या है कहना?

हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रशांत राजावत का कहना है कि छात्रों ने खाना खाया, जिसके बाद उनको फूड प्वॉयजनिंग हुई। कुछ की हालत नाजुक है, उनको आईसीयू में रखा गया है।



\

Next Story