TRENDING TAGS :
AIIMS में भर्ती अटल जी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हवन
कानपुर/आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं। बेशक हालत गंभीर है। अटल जी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी सलामती के लिए देशभर में मौजूद उनके प्रशंसकों ने प्रार्थना करना और दुआएं मांगनी शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: Get well soon अटल जी, आपके आ जाने से कितनी बदल गई देश की राजनीति
यही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वस्थ जीवन के लिए हवन कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कानपुर में हवन किया।
आगरा में भी हुआ हवन
अटल जी की तबियत खराब होने कि वजह उनके प्रशंसकों और भाजपाईयों को बैचैन कर दिया है। अटल जी का शीघ्र स्वस्थ हो इसके लिए अटल चौक सेवा समिति आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के द्वारा कैंट स्टेशन चौक के नजदीक जेतेश्वर महादेव मंदिर पर हवन किया गया। हवन कुंड में आहुति देकर अटल जी की शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान अटल चौक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: अटल जी का ‘आगरा कनेक्शन’! बहू ने ताजा की सालों पुरानी यादें, कहा-जल्दी घर लौटें
कई नेताओं ने लिए अटल जी के हाल-चाल
बता दें, अटल जी को एम्स में भर्ती कराने के बाद से कई नेताओं ने उनके हाल-चाल लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर शाम उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका हाल-चाल जाना। राहुल के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी वाजपेयी को देखने अस्पताल पहुंचे।