TRENDING TAGS :
गंगा किनारे मगरमच्छ देख किसानों में हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
कानपुर : शनिवार को गोला घाट पर किसान ने एक मगरमच्छ को रेत में रेंगता देखा। इसे देखकर हड़कंप मच गया। गंगा की रेत में किसान ककड़ी ,खीरा तोड़ने गए तो मगरमच्छ देखकर डर के मारे भाग गए।
वन विभाग को दी सूचना
-शहर के गोला घाट की घटना।
-ककड़ी, खीरा तोड़ने गए किसानों ने मगरमच्छ को देखा, जिसे देखकर वो भाग खड़े हुए।
-डरे किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
-वन विभाग कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ की लंबाई लगभग 7 फुट है।
-माना जा रहा है यह इलाहबाद से पानी की तालाश में भटक कर कानपुर की तरफ आ गया होगा।
क्या कहना है महताब अली का ?
-किसान महताब अली के अनुसार गंगा में मगरमच्छ नहीं दिखते हैं लेकिन होने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा रहा है।
-उनका कहना है कि अब तो खीरे ,ककड़ी की खेत में जाने में भी डर लग रहा है।
Next Story