गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में मची खलबली, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

By
Published on: 5 May 2016 12:32 PM GMT
गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में मची खलबली, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
X

बिजनौर: चांदपुर क्षेत्र के बादीवाला गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ घुस आया। जिससे गांव में खलबली मच गई। एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को घर में बंद कर लिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया है।

तेंदुए को देख गांव में मची खलबली

-बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के जलीलपुर क्षेत्र में बादीवाला गांव गंगा खादर में बसा हुआ है।

-गांव से कुछ ही दूरी पर जेपी नगर और मेरठ जिले की सीमा शुरू हो जाती है।

-गुरुवार सुबह गांव में एक तेंदुआ घुस आया।

-गांव में तेंदुए को देखकर खलबली मच गई।

-ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े।

घर में घुसा तेंदुआ

-काफी देर तक ग्रामीणों को छकाने के बाद तेंदुआ गांव के ही लोकेश के घर में घुस गया।

-लोकेश ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को बाहर निकालकर घर की कुंडी बंद कर दी।

-तेंदुए को घर के अंदर बंदकर ग्रामीणों ने वन विभाग और जलीलपुर पुलिस चौकी को सूचना दी।

-तेंदुए को घर में बंद करने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

-देखते ही देखते आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ

-वन विभाग कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंच घर के दरवाजे के आगे पिंजरा लगाया।

-काफी देर बाद वन विभाग के लोग तेंदुए को पिंजरे में क़ैद करने में सफल रहे।

Next Story