TRENDING TAGS :
पूर्व दस्यु सुंदरी का सपा नेता पर आरोप, चुनाव लड़ने से रोकने के लिये दे रहे हैं धमकी
पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने कहा कि वह सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन एक सपा नेता के गुर्गे उन्हें धमका रहे हैं और कार्यालय पर पथराव कर रहे हैं। सीमा यादव सुरक्षा की गुहार लगाने डीएम और एसपी के पास पहुंची थीं।
कानपुर: पूर्व दस्यु सुन्दरी सीमा यादव ने एक वरिष्ठ सपा नेता पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिये जान से मारने की धमकी दिलवा रहे हैं। पूर्व दस्यु सुंदरी ने नेता पर डकैतों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। सीमा यादव ने कहा कि वह सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन नेता के गुर्गे उन्हें धमका रहे हैं और कार्यालय पर पथराव कर रहे हैं। सीमा यादव सुरक्षा की गुहार लगाने डीएम और एसपी कार्यालय पहुंची थीं।
नेता पर आरोप
-सीमा यादव ने कहा कि 7 साल बीहड़ में और 7 साल जेल में बिताने के बाद अब वह राजनीति में आकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
-पूर्व दस्यु सुंदरी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता पर डकैतों को पालने का आरोप लगाया।
-उन्होंने कहा कि ये नेता उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं, इसलिये डीएम के पास गुहार लगाने आई हूं।
सुरक्षा का आश्वासन
-सीमा यादव ने अपने बीहड़ जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि डकैत चंदन यादव का मेरे पिता से जमीन का विवाद हुआ था।
-इसी वजह से चंदन मुझे उठा ले गया था, जिसके चलते मुझे 7 साल बीहड़ में गुजारने पड़े।
-बाद में मैंने दलजीत चौधरी के सामने आत्मसमर्पण किया और 7 साल जेल में काटे।
-सीमा यादव ने कहा कि जेल से छूटने के बाद अब मैं राजनीति में आना चाहती हूं ताकि बाकी जीवन सम्मान से जी सकूं।
-पूर्व दस्यु सुंदरी ने कहा कि जिले के कप्तान ने मुझे आश्वासन दिया है कि नामांकन के बाद पूरी सुरक्षा दी जाएगी।