TRENDING TAGS :
पूर्व बसपा मंत्री के बेटे ने व्यापारी को पीटा, सरेआम लहराई पिस्टल
बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की हंटरवाली बेटी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि अब सरेआम उनके बेटे ने एक व्यापारी की
मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की हंटरवाली बेटी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि अब सरेआम उनके बेटे ने एक व्यापारी की पिटाई कर दी। बेटे फिरोज और उसके दो प्राइवेट गनरों ने दुकान में घुसकर व्यापारी पर पिस्टल तान दी। कोतवाली पुलिस ने मामले में व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
- पूर्वबसपा मंत्री याकूब कुरैशी का छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा अपने गनरों के साथ कार से सोहराबगेट-गोलाकुंआ की ओर जा रहा था।
- इस दौरान एक दुकान के सामने कुछ भैसे जा रही थी। जिसके चलते वहां जाम लग गया। फिरोज गाड़ी से उतरा और व्यापारियों को गाली देनी शुरू कर दी।
- गाली-गलौज का पेंट व्यापारी विजय रस्तौगी ने विरोध किया। आरोप है कि फिरोज और उसके दोनों प्राइवेट गनरों ने व्यापारी विजय रस्तौगी पर मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी।
- इससे पहले याकूब कुरैशी की बेटी आसमां ने कैंट स्थित एमपीजीएस में छात्राओं और शिक्षिकाओं पर हंटर चलाया था। जिसकों लेकर कई दिनों तक बवाल चला था।
क्या बोली पुलिस?
- इस्पेक्टर कोतवाली यशवीर सिंह ने बताया कि बाजार में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई है।
- पीड़ित व्यापारी नेता विजय रस्तौगी की तहरीर पर फिरोज व दोनों गनरों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने और गाली-गलौज देने में केस दर्ज किया गया।
- वहीं मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का कहना है कि मामूली कहासुनी बेटे से हुई है। मैने बेटे को डांटा है। व्यापारियों से हमारी पुरानी मित्रता है।