×

MLA राजेश त्रिपाठी ने जान को बताया खतरा, पूर्व मंत्री का लिया नाम

Rishi
Published on: 3 July 2016 1:27 AM IST
MLA राजेश त्रिपाठी ने जान को बताया खतरा, पूर्व मंत्री का लिया नाम
X

गोरखपुरः बीएसपी के बागी और चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने खुद और परिवार की जान को खतरे का अंदेशा जताया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए राजेश ने पूर्व मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम लिया और कहा कि वह उनकी और परिवार की हत्या करा सकते हैं। राजेश ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया है।

राजेश त्रिपाठी ने क्या कहा?

-राजेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर बीजेपी ने चिल्लूपार से टिकट दिया तो जीतकर दिखाएंगे।

-गोरखनाथ मंदिर में आने पर कहा कि राजनीति में नहीं थे, तब भी यहां आते थे।

-जिस माफिया को हराकर दो बार चिल्लूपार सीट जीती, उसके बेटे को ही मायावती ने 10 करोड़ रुपए लेकर टिकट दे दिया।

-लखनऊ में एक बदमाश के एनकाउंटर से पता चला कि हरिशंकर तिवारी ने मेरी सुपारी दी थी।

और क्या बोले राजेश?

-बीएसपी से 10 साल की वफादारी का सिला ये मिला कि टिकट किसी और को दिया गया।

-बीएसपी के लिए दो बार चिल्लूपार सीट जीती, लेकिन उसका गलत सिला मिला।

-जिस व्यक्ति को बीएसपी ने नकारा, उसी के बेटे को टिकट दे दिया गया।

-आपराधिक छवि के लोगों को नेस्तनाबूद करूंगा और चिल्लूपार सीट पर युद्ध लड़ूंगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story