TRENDING TAGS :
BSP के पूर्व MLA और NRHM घोटाले के आरोपी का निधन, बेटा लड़ रहा है चुनाव
यूपी में देवरिया के बरहज से बसपा से विधायक रहे राम प्रसाद जायसवाल का शनिवार (19 फरवरी) रात दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
देवरिया: यूपी में देवरिया के बरहज से बसपा से विधायक रहे राम प्रसाद जायसवाल का शनिवार (19 फरवरी) रात दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया, राम प्रसाद जायसवाल को हार्ट और किडनी संबंधी दिक्कत होने पर दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था। राम प्रसाद का बेटा मुरली मनोहर जायसवाल इस बार बसपा से बरहज सीट से उम्मीदवार है।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
एनआरएचएम घोटाले में थे आरोपी
-राम प्रसाद जायसवाल प्रदेश का चर्चित एनआरएचएम घोटाले में आरोपी थे
-वह डासना जेल में महीनों तक बंद रहे थे।
-हाल ही में उनको हाई कोर्ट से जमानत मिली थी और वह अक्सर बीमार रहते थे।
यह भी पढ़ें ... BSP बॉस मायावती, उनके पिता और भाई को HC ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
राजनीतिक सफर
-राम प्रसाद जायसवाल ने अपना राजनीतिक सफर साल 2000 में कांग्रेस पार्टी से शुरू किया था
-बाद में वह बसपा पार्टी से साल 2007 में बरहज से विधायक चुने गए।
-बसपा शासन काल में वह ताकतवर विधायक माने जाते थे।
यह भी पढ़ें ... मुलायम की पत्नी बोलीं- मुझे साधना गुप्ता नहीं, यादव बोलो, अखिलेश-प्रतीक मेरी दो आंखें
पिता रह चुके हैं सांसद
-राम प्रसाद जायसवाल के पिता गोरख प्रसाद जायसवाल देवरिया लोकसभा क्षेत्र से साल 2009 में सांसद बने।
-उस चुनाव में गोरख प्रसाद ने सपा के दिग्गज नेता रहे मोहन सिंह को पराजित किया था।