×

VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल

Admin
Published on: 30 April 2016 1:25 PM IST
VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल
X

फिरोजाबादः लखनऊ से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की एसी लक्जरी बस (यूपी 32 डीएन 5603) नेशनल हाईवे पर सुबह साढ़े चार बजे बालू से भरे ट्रक से टकरा गई। कांग्रेस के पूर्व विधायक व ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 18 से अधिक लोग घायल हो गए।

क्या था मामला?

-लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस फिरोजाबाद के टूंडला एनएच-2 पर ट्रक से टकरा गई।

-एक्सीडेंट इतना भीषण हुआ कि ड्राइवर सुशील बुरी तरह बस की स्टेयरिंग में फंस गया।

-एटा के निधौलीकलां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक हंसराज वर्मा दब गए।

यह भी पढ़ें...लेडी ऑफ द हार्ले का ये था फेसबुक पर आखिरी पोस्ट, सड़क हादसे में गई जान

accident

-दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

-घटना की खबर से पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई।

-क्रेन को बुलाकर दोनों के शवो को बस से निकाला गया।

-इस घटना में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें...BLACK SUNDAY: हादसों में 15 की मौत-अब भी खतरे में कई जिंदगियां

आशीष सेकेंड बस चालक ने कहा कि जब बस की टक्कर की आवाज हुई तभी आंख खुली। सभी लोग सो रहे थे इस घटना में ड्राइवर और पुर्व विधायक की मौत हो गई है।

क्या कहती है पुलिस?

-विजय कुमार सीओ टूंडला ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली बस जा रही थी।

-इसका बालू से भरे खड़े ट्रक से एक्सिडेंट हो गया, इसमे 2 की मौत हो गई है।

-घायल यात्रियों को इलाज के लिए आगरा भेज दिया है।



Admin

Admin

Next Story