×

राहुल गांधी का मोदी प्रेम! पीएम के व्यायाम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ली चुटकी

पीएम मोदी के इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर पीएम, कृपया अपने जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं। आपको क्या पता, शायद इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Feb 2020 4:39 PM IST
राहुल गांधी का मोदी प्रेम! पीएम के व्यायाम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ली चुटकी
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश हो चुका है। इस बजट में तमाम सारी बातें कही गई हैं। वहीं विपक्षी दल इस पर हमले बोल रहें हैं इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यायाम का वीडियो पोस्ट करते हुए करारा तंज कसा है।

पीएम मोदी के इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर पीएम, कृपया अपने जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाएं। आपको क्या पता, शायद इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने 2 साल पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्क में कई तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था। राहुल गांधी ने भी बजट को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था। इसमें कोई सेंट्रल थीम नहीं है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था, 'वर्तमान में अहम मुद्दा बेरोजगारी है। मैंने इस बजट में ऐसी कोई रणनीति नहीं देखी, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। इतना लंबा बजट सिर्फ आंकड़ों का जुमला था। बजट में बार-बार चीजों को दोहराया जा रहा था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को पता है कि क्या हो रहा है? अर्थव्यवस्ता कहां जा रही है?

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story