×

VIDEO: कैमरों के सामने पूर्व गर्वनर ने मंच पर करवाई मालिश, ऐसे किया दूर बदन दर्द

मंच पर बैठते ही कुरैशी ने अपने गार्ड महफूज को अपने पैर दबाने का आदेश दिया, और गार्ड उनके पैर दबाने लगा। इसके बाद वह जितनी देर मंच पर पड़े सोफे पर बैठे रहे, गार्ड उनके हाथ, पैर और कंधे दबाता रहा। यहां तक कि मंच पर ही इस सरकारी सुरक्षाकर्मी ने पूर्व राज्यपाल को पैरों में सैंडल भी पहनाईं।

zafar
Published on: 4 Oct 2016 1:02 PM IST
VIDEO: कैमरों के सामने पूर्व गर्वनर ने मंच पर करवाई मालिश, ऐसे किया दूर बदन दर्द
X

former governor-guard message publicly

मुरादाबाद: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी कठघरे में हैं। पूर्व राज्यपाल ने मर्यादा को लांघते हुए अपने सरकारी गार्ड से न सिर्फ सार्वजनिक रूप से अपने हाथ पांव की मालिश करवाई बल्कि उससे सैंडल पहनाने को भी कहा। यह सब कुछ मंच पर कैमरे के सामने हुआ। अजीज कुरैशी मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें...VIDEO: उत्तराखंड के पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी की फिसली जुबान, साध्वी प्राची को कह डाला कु….

कठघरे में पूर्व राज्यपाल

-अजीज कुरैशी एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी सीमाओं और अधिकारों को तोड़ने के लिए।

-दरअस्ल, उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डिलारी ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

मर्यादाहीन व्यवहार

-मंच पर बैठते ही कुरैशी ने अपने गार्ड महफूज को अपने पैर दबाने का आदेश दिया, और गार्ड उनके पैर दबाने लगा।

-इसके बाद वह जितनी देर मंच पर पड़े सोफे पर बैठे रहे, गार्ड उनके हाथ, पैर और कंधे दबाता रहा।

-यहां तक कि मंच पर ही इस सरकारी सुरक्षाकर्मी ने पूर्व राज्यपाल को पैरों में सैंडल भी पहनाईं।

यह भी पढ़ें...गवर्नर राम नाईक ने कहा- बोलने की सीमा का हमेशा उल्लंघन करते हैं आजम खान

-इस दौरान मंच पर लगे कैमरे चलते रहे, लेकिन अजीज कुरैशी और उनके आसपास के लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

-कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर सरकारी सुरक्षाकर्मी को मर्यादाहीन ढंग से निजी काम के लिए इस्तेमाल करने पर पूर्व राज्यपाल अब निशाने पर हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज और वीडियो...

former governor-guard message publicly

former governor-guard message publicly

former governor-guard message publicly

former governor-guard message publicly

former governor-guard message publicly



zafar

zafar

Next Story