TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: ट्रक से कुचलकर पूर्व प्रधान की मौत, खफा ग्रामीणों ने लगाया जाम

Sonbhadra News: पूर्व प्रधान नर्मदा पासवान अपनी लड़की को रॉबर्ट्सगंज के लिए बस में बिठाकर हाइवे पार कर रहे थे तभी रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे चली गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Aug 2022 3:30 PM IST
Former head dies after being crushed by a truck in Sonbhadra, angry villagers jammed
X

सोनभद्र: ट्रक से कुचलकर पूर्व प्रधान की मौत: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Area) के मधुपुर में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग (Varanasi-Shaktinagar route) पर बुधवार की पूर्वान्ह ट्रक से कुचलकर पूर्व प्रधान की मौत (death of former village head) हो गई। इससे खफा ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हाइवे जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। समाचार दिए जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी।

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्तिथ मधुपुर दक्षिण त्रिमुहानी पर पूर्व प्रधान नर्मदा पासवान अपनी लड़की को पूर्वान्ह 11 बजे रॉबर्ट्सगंज के लिए बस में बिठाकर हाइवे पार कर रहे थे। आधी सड़क पार करके जैसे ही दूसरी तरफ डिवाइडर से आगे बढ़े। रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे चली गई। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने लाश सड़क पर रख कर हाइवे जाम किया

इससे खफा ग्रामीणों ने लाश सड़क पर रख कर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी प्रभारी दलबल के साथ पहुंच गए। समाचार दिए जाने तक पुलिस जाम छुड़ाने की कोशिश कर रही थी । लोग कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बने हुए थे।

कर्मनाशा नदी में पुलिस वाहन गिरा, दो घायल

मांची थाना क्षेत्र में राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग स्थित सियरिया पुल से 112 नंबर पुलिस वाहन सियरिया पुल से कर्मनाशा नदी में जा गिरा। इससे पुलिस वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर यादव को बाएं हाथ में फ्रैक्चर और अजय यादव को हाथ- पांव में चोट बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक मांची मनोज कुमार ने बताया कि 112 नंबर पुलिस वाहन सुअरसोत चौकी जा रही थी। उसी दौरान सियरिया कर्मनाशा नदी पर पशुओं को बचाने में पुल से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story