×

Harishankar Tiwari: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी का निधन, गोरखपुर में ली अंतिम सांस

Harishankar Tiwari Passed Away: चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव का इतिहास खंगालें तो हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार मिलेगा। हरिशंकर तिवारी इस सीट से लगातार 22 वर्षों तक विधायक रहे। एक दौरमें यूपी के टॉप बाहुबली नेताओं में उनकी गिनती रही है।

Aman Kumar Singh
Published on: 17 May 2023 2:13 AM IST (Updated on: 17 May 2023 3:18 AM IST)
Harishankar Tiwari: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी का निधन, गोरखपुर में ली अंतिम सांस
X
हरिशंकर तिवारी (Social Media)

Harishankar Tiwari Passed Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का मंगलवार (16 मई) को गोरखपुर में निधन हो गया। उनके निधन से गोरखपुर में शोक की लहर है। यूपी के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी ने मंगलवार शाम अंतिम सांसें ली। उनके देहांत की खबर से समर्थकों में निराशा छा गई। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। हरिशंकर तिवारी की पहचान पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता के रूप में रही थी।

अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस (Akhil Bharatiya Loktantrik Congress) के संस्थापक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का निधन मंगलवार देर शाम करीब 07:30 बजे हो गया। वो 90 वर्ष के थे। हरिशंकर तिवारी लंबे समय से अस्‍वस्‍थ्‍य थे। उनका इलाज चल रहा था। धर्मशाला बाजार स्‍थ‍ित तिवारी हाता में उन्होंने अंतिम सांस ली।

कल्याण सिंह-मुलायम सिंह सरकार में रहे मंत्री

बड़हलगंज के टांडा गांव में जन्मे हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार से 6 बार विधायक रहे थे। इस दौरान वो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) से लेकर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सरकार में अलग-अलग विभागों में मंत्री रहे। उनके निधन के समय उनके बड़े बेटे और पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी तथा पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) घर पर ही मौजूद थे। उनके घर पर बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद हैं।

शानदार रहा राजनीतिक सफर

आपको बता दें, चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र (Chillupar Vidhan Sabha) के चुनाव का इतिहास खंगालने पर वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है। हरिशंकर तिवारी इस सीट से लगातार 22 वर्षों तक विधायक रहे। तिवारी चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से 1985 से 2007 तक विधायक रहे। उन्होंने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा। फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचते रहे। इनमें 3 बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और यूपी सरकार में मंत्री बने।

अखिलेश यादव ने जताया दुख

हरिशंकर तिवारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। भावभीनी श्रद्धांजलि!'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story