×

Chandauli News: खुशी का इजहार करना पड़ा भारी, पूर्व विधायक सहित समर्थकों पर हुआ मुकदमा

Chandauli News: पूर्व विधायक ने कहा तानाशाही देश के लोकतंत्र पर इस कदर हावी हो गई है कि अपनी खुशी का इजहार करना भी भाजपाइयों व सरकारी तंत्र को रास नहीं आ रहा है।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 9 Sept 2023 7:52 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: जनपद के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद मुगलसराय में आतिशबाजी के बाद दर्ज मुकदमें को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि हार से बौखलाए भाजपा के नेता, मंत्री व विधायक के इशारे पर जनपद पुलिस काम कर रही है। तानाशाही देश के लोकतंत्र पर इस कदर हावी हो गई है कि अपनी खुशी का इजहार करना भी भाजपाइयों व सरकारी तंत्र को रास नहीं आ रहा है। मुगलसराय थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-302/2023 इसका जीता जागता प्रमाण है। यह मुकदमा भाजपा सरकार की हताशा का उदाहरण है।

झूठी धारा में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - पूर्व विधायक

पूर्व विधायक ने कहा कि मुगलसराय पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में यह उल्लिखित है कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने हथियार बंद दर्जनों समर्थकों के लाल रंग की स्कार्पियो से आए और जबरदस्ती खतरनाक दशा में अपने वाहन को आगे कर दिया। जबकि वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वहां मेरे सरकारी सुरक्षा कर्मी के अलावा किसी भी व्यक्ति के हाथ में कोई असलहा नहीं है। यह मुगलसराय पुलिस की पहली झूठ है। एफआईआर सरकारी सेवकों द्वारा दर्ज की गई है। इसके अलावा एफआईआर में हो हल्ला मचाने व उत्पात मचाने का उल्लेख है, जबकि वीडियो में ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा है। यह पुलिस महकमे की दूसरी झूठ है जो एफआईआर में धाराएं बढ़ाने के लिए आधार के तौर पर इस्तेमाल की गई हैं।

यदि सड़क पर आतिशबाजी करना अपराध की श्रेणी में आता है तो उन तमाम भाजपाइयों पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए, जो आए दिन सड़कों को घेर कर घंटों आतिशबाजी करते हैं और यही पुलिस मूकदर्शक व उनकी संरक्षक बनी रहती है। उन्होनें कहा जनपद एसपी व तमाम पुलिस अधिकारियों को किसी के दबाव में आकर नहीं बल्कि निष्पक्ष रूप से कानून का पालन कराना चाहिए, ताकि देश-प्रदेश व जिलें में कानून का राज हो, ना की किसी दल या पार्टी का।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story