×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पूर्व सपा सांसद का साध्वी निरंजन पर निशाना, कहा- बाबाइनों का इतिहास छिपा नहीं

By
Published on: 29 Aug 2017 1:10 PM IST
पूर्व सपा सांसद का साध्वी निरंजन पर निशाना, कहा- बाबाइनों का इतिहास छिपा नहीं
X
पूर्व सपा सांसद का साध्वी निरंजन पर निशाना, कहा- बाबाइनों का इतिहास छिपा नहीं

फतेहपुर: खागा तहसील में निर्माणाधीन पुल का उद्घाटन कर राजनीति चमकाने के मामले में प्रशासन ने पूर्व सांसद और उनके समर्थकों पर मुकदमा क्या दर्ज किया? सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर अपनी जमकर खीज निकाली।

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व सांसद ने किया अर्धनिर्मित रेल पुल का उद्घाटन, पुलिस ने लिया हिरासत में

क्या है पूरा मामला

-सपा पूर्व सांसद राकेश सचान ने साध्वी की शिक्षा पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उन्होंने 2006 में 10वीं और 2008 में 12वीं की परीक्षा कौशांबी जिले के अझुआ से पास की है।

-साध्वी पर हमला करते हुए कहा कि बाबाओं और बाबाइनों का इतिहास किसी से छिपा नहीं है।

-कार्रवाई पर भड़के सपा के पूर्व सांसद ने अधिकारियों तक को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपने पढ़ी साध्वी की वो चिट्ठी, जिसके बाद राम रहीम पर कसा शिकंजा

-उन्होंने कहा कि अभी तक जब हमारी सरकार थी तो सब आगे-पीछे नाचते थे।

-ऐसा नहीं है कि दोबारा हमारी सरकार नहीं आएगी और जब सरकार आएगी तो सबसे हिसाब लिया जाएगा।

-वहीं सपा पूर्व सांसद ने अपने और समर्थकों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करने का ऐलान भी किया है।



\

Next Story