×

सपा के पूर्व सांसद ने किया अर्धनिर्मित रेल पुल का उद्घाटन, पुलिस ने लिया हिरासत में

aman
By aman
Published on: 27 Aug 2017 12:08 AM IST
सपा के पूर्व सांसद ने किया अर्धनिर्मित रेल पुल का उद्घाटन, पुलिस ने लिया हिरासत में
X
सपा के पूर्व सांसद ने किया अर्धनिर्मित रेल पुल का उद्घाटन, पुलिस ने लिया हिरासत में

फतेहपुर: फतेहपुर से सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने अचानक पहुंचकर एक अर्धनिर्मित रेलवे पुल का उद्घाटन कर दिया। इससे हंगामा खड़ा हो गया। पुल पर बिना आदेश आवागमन शुरू होने और पूर्व सांसद द्वारा उद्घाटन की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूर्व सांसद की गाड़ी को चालक सहित कोतवाली ले गए। बता दें, कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान खागा-किशनपुर मार्ग में रेलवे ओवरब्रिज पास हुआ था।

तत्कालीन सपा सांसद राकेश सचान का कहना है, कि इस पुल को उन्होंने पास कराया था। पुल अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ है। शनिवार (26 अगस्त) को जब पूर्व सांसद राकेश सचान प्रतिमाह लगने वाले अपने जनता दरबार में पहुंचे, तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पता चला कि उनके द्वारा पास कराया गया रेलवे पुल तैयार हो गया है लेकिन उसका अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ। इसलिए आवागमन शुरू नहीं पाया है।

आनन-फानन में काटा फीता

इतना सुनते ही राकेश सचान सपा कार्यकर्ताओं को लेकर उद्घाटन की फौरी व्यवस्था के साथ पुल पर पहुंच गए और आनन-फानन में फीता काटकर पुल का उद्घाटन कर दिया। पूर्व सांसद द्वारा पुल का उद्घाटन करने की सूचना जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व सांसद के कार चालक को गाड़ी सहित खागा कोतवाली ले गई। वहीं, पूर्व सांसद डाकबंगले में अपने जनता दरबार में सपा कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस की अग्रिम कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाने में लगे रहे।

दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है, कि 'उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा बनवाए गए पुल का अवैध ढंग से बिना अधिकार एवं सूचना के उद्घाटन किया गया है। संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'अब सपा नहीं बीजेपी की सरकार है'

सपा नेता के इस कारनामे पर बीजेपी नेता और केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, 'यह पूर्व सांसद की गुंडागर्दी है, दादागिरी है, जो चलने वाली नहीं है। यह सरकारी कार्य में बाधा है। जनजीवन से खिलवाड़ है और गैर संवैधानिक कुकृत्य है।' उन्होंने कहा, 'रेलवे पुल पर कार्य चल रहा था। मजदूरों को धमकाकर भगाया गया। पत्थर हटवाए गए और गैरकानूनी ढंग से उद्घाटन की नौटंकी कर असुरक्षित आवागमन शुरू कराया, जो आपराधिक कृत्य है। निरंजन ज्योति ने कहा, अब सपा नहीं बीजेपी की सरकार है, इस पर कार्यवाही होगी।'

सचान बोले- इसमें कुछ भी गलत नहीं

जबकि पूर्व सपा सांसद राकेश सचान का कहना है कि 'रेलवे पुल जनता की संपत्ति है। जन समस्याओं को लेकर उन्होंने खुद इसकी पैरवी कर पास कराया था। रेलवे पुल बन जाने के बावजूद आवागमन के लिए नहीं खुला था, इसलिए जनता की समस्या को देखते हुए पुल पर आवागमन चालू करने की हरी झंडी देकर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।'

ये कहना है कोतवाली प्रभारी का

कोतवाली प्रभारी एके राय ने बताया, कि 'डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा एवं जनजीवन से खिलवाड़ जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।'

डीएम-एसपी भी आए हरकत में

वहीं, जब घटना की जानकारी डीएम मदन पाल आर्य एवं पुलिस कप्तान कवीन्द्र प्रताप सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल आवागमन रोकने के निर्देश दिए। फिलहाल रेलवे पुल पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर आवागमन रोक दिया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story