×

पूर्व CM अखिलेश के नाम पर अपने बच्चे का नाम टीपू रखा, ट्वीट कर दी बधाई

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लोग प्यार से टीपू बुलाते हैं। समाजवादियों के अलावा सूबे के अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है। मजे की बात तो यह है कि अब सपा अध्यक्ष अ

Anoop Ojha
Published on: 9 Dec 2017 7:50 PM IST
पूर्व CM अखिलेश के नाम पर अपने बच्चे का नाम टीपू रखा, ट्वीट कर दी बधाई
X
पूर्व CM अखिलेश के नाम पर अपने बच्चे का नाम टीपू रखा, ट्वीट कर दी बधाई

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लोग प्यार से टीपू बुलाते हैं। समाजवादियों के अलावा सूबे के अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है। मजे की बात तो यह है कि अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कामों से खुश होकर लोग अपने बच्चों का नाम भी उनके नाम पर रखने लगे हैं। ऐसा ही एक नया मामला सूबे में सामने आया है, जहां एक पिता ने बेटे होने की खुशी होने पर अपने नवजात शिशु का नाम अखिलेश के नाम पर टीपू रख दिया।



दरअसल, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस की सौगात पूर्व सीएम अखिलेश ने दिया था और इसी हवाई पट्टी पर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और इसी खुशी में महिला के पति ने बच्चे को टीपू नाम दे दिया।वहीं, टीपू की और दो बहनों ने भी एक्सप्रेसवे के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लिया है। नवनिर्मित यह एक्सप्रेस बेहतर तकनीकों से लैस है। हाइवे के काम को देखकर पिता ने अखिलेश का नाम अपने बच्चे को दे दिया। अखिलेश यादव ने 9 दिसंबर को ट्वीट करके पूरे परिवार को बधाई देने के साथ बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

यहां का है मामला

-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर निजी वाहन से एक गर्भवती महिला अस्पताला जा रही थी कि तभी गाड़ी में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

-हवाई पट्टी पर नवजात ने पहली सांस ली।

-लेकिन इसके बाद भी महिला को लगातार दर्द हो रहा था तो पति शिवपाल ने आनन-फानन में महिला को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे।

-वहां पर भी महिला ने दो बेबी को जन्म दिया और डॉक्टर ने बताया कि समय रहते पहुंचने के कारण मां से लेकर तीनों नवजात सुरक्षित हैं।

-चूकिं एक्सप्रेस का निर्माण पूर्व सीएम अखिलेश ने करवाया था और इसी खुशी में पिता ने अपने बेटे का नाम टीपू रख दिया।

-इस नवजात टीपू की दो बहनें भी हुईं हैं। महिला ने टीपू की इन दोनों बहनों को स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म दिया।

-एक्सप्रेस बेहतर होने से टीपू के जन्म के बाद तुरंत महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

-नया नवजात शिशु बांगरमऊ क्षेत्र के हरातनगर भौंरा गांव का निवासी है।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story