TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर: दबंगों से है परेशान चालीस परिवारों ने किया चुनाव का बहिष्कार
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी डीएम ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। फिलहाल अब देखना है कि मतदान बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है तो क्या वहीं जिला प्रशासन इन परिवारों की मांग को पूरा करके मतदान के लिए प्रेरित करेगा या नहीं।
शाहजहांपुर: लोकसभा चुनाव करीब आते ही प्रशासन ने मतदान ज्यादा से ज्यादा करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिला प्रशासन ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन यहां एक इलाका ऐसा भी है। जहां के करीब 40 परिवारों ने मतदान का बहिष्कार करने की ठान ली है।
साथ ही उन्होंने गली के बाहर एक बैनर भी लगा दिया है। जिस पर उनकी मांग और बहिष्कार की बात लिखी है। उनका कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह कई बार जिलाधिकारी से मिल चुके है। लेकिन अभी तक हमारी मांगों का निस्तारण नही किया गया है।
ये भी पढ़ें— मेहुल चौकसी ने की PM मोदी पर PhD, 9 साल में पूरा हुआ रिसर्च
दरअसल शाहजहांपुर के मोहल्ला बीबीजई हद्दफ के पास कुम्हारों वाला मंदिर के करीब एक गली है। जिसमे करीब 40 परिवार रहते है। इस गली मे पहले इंटरलाॅकिंग थी। जिसको उखाड़कर सीसी रोड बनाया गया था। लेकिन अभी भी आधी से ज्यादा गली का काम अधूरा है। गली मे रहने वाले परिवारों के घर का पानी नाली मे निकलता है। लेकिन गली के बाहर दबंगों ने नाली को बंद कर दिया है। साथ ही गली के बाहर गेट लगा दिया है। जो बिलकुल अवैध है। जब नाली का पानी निकलने की बात करते है तो दबंग मारपीट पर उतारू हो जाते है।
परिवारों का कहना है कि गली के अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए। और साथ ही नाली को बंद करने वाले दबगों पर कङी कार्यवाई की जाए। अगर हमारी मांगें नही मानी गई तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे।
ये भी पढ़ें— पत्तों में तलाशा रोजगार, परिवर्तन का प्रतीक बनीं थारू महिलायें
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी डीएम ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। फिलहाल अब देखना है कि मतदान बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है तो क्या वहीं जिला प्रशासन इन परिवारों की मांग को पूरा करके मतदान के लिए प्रेरित करेगा या नहीं।