TRENDING TAGS :
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 4 अपर महाधिवक्ता और 9 नए अपर न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से चार अपर महाधिवक्ताओं को गुरुवार (06 जुलाई) को नियुक्त किया गया। दूसरी तरफ, 9 अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की भी गई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को नियुक्ति अधिसूचना जारी की। इन्हें 7 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से चार अपर महाधिवक्ताओं अजीत कुमार सिंह व कृष्ण पहल प्रधान पीठ तथा ज्योति सिक्का (मेहरोत्रा) व कुलदीप त्रिपाठी लखनऊ पीठ में नियुक्त किए गए हैं।
कुल 6 अपर महाधिवक्ताओं की हो चुकी है नियुक्ति
दो अपर महाधिवक्ताओं की नियुक्ति के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में कुल छह अपर महाधिवक्ताओं की नियुक्ति हो चुकी है। शासकीय अधिवक्ता व मुख्य स्थायी अधिवक्ता का पद अभी भी खाली हैं। इस पर नियुक्ति शीघ्र ही होने जा रही है। अभी इन दोनों पदों का कार्यभार अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी संभाल रहे हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
अजीत सिंह हैं वरिष्ठ अधिवक्ता
अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह राज्य सरकार के अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम के अलावा भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। इसके अलावा बीएचयू सहित कई नामी निगमों व प्राधिकरणों के भी स्थायी अधिवक्ता हैं। मेरठ निवासी कृष्ण पहल अधिवक्ता परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह आपराधिक मामलों के जानकार हैं।
9 अपर न्यायाधीशों की भी नियुक्ति
वहीं, हाईकोर्ट में 9 अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति भी हुई है। सभी न्यायाधीश उच्च न्यायिक सेवा संवर्ग के हैं। नवनियुुक्त न्यायाधीशों में महानिबन्धक डीके सिंह व प्रमुख सचिव न्याय रंगनाथ पाण्डेय शामिल हैं। नियुक्त न्यायाधीशों में अखिलेश चन्द्र शर्मा, कृष्ण सिंह, राजीव लोचन मेहरोत्रा, महबूब अली, रंगनाथ पाण्डेय, अनिरूद्ध सिंह, दिनेश कुमार सिंह, इफाकत अली खान एवं उमेश चन्द्र त्रिपाठी शामिल हैं।
अब कुल 91 न्यायाधीश हो जाएंगे
न्यायिक सेवा से नियुक्तियां हो गयी हैं किन्तु बार के सदस्यों की 20 नामों पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इस नियुक्ति के साथ मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 91 न्यायाधीश हो जायेंगे। जबकि हाईकोर्ट में कुल 160 न्यायाधीशों के पद हैं।