TRENDING TAGS :
Etawah News: फर्जी आईआरएस अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार, असलहा भी बरामद
Etawah News: इटावा की पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने फर्जी असलहा भी बरामद किए हैं।
Etawah News: इटावा की पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने फर्जी असलहा भी बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक इतिहास भी खंगाले गए जिनमें से कई अपराधियों के ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज पाए गए। वहीं एसएसपी के आदेश के बाद सभी अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन को जेल तक पहुँचाया गया।
चेकिंग के दौरान धरे गए अपराधी
इटावा के पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जानकारी दी कि 12 फरवरी 2023 को ग्राम जगसोरा थाना जसवंतनगर में रहने वाली श्रीमती शीला के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके घर पर नाम दर्ज दबंग घुसे और असलहो के बल पर धमकाने और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसके बाद पुलिस ने दबंगों की गिरफ्तारी करने के लिए बलरई नहर पर चेकिंग अभियान चलाया और एक क्रेटा कार को आता देखा जिस को रोका गया और कार के अंदर से एक राइफल, एक रिवाल्वर और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए गए इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई जहां पर पुलिस ने असलहो के लाइसेंस मांगे गए । लेकिन अपराधी लाइसेंस देने में असमर्थ रहे जिसके बाद पुलिस ने सभी लाइसेंस को निरस्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का कर रहे थे काम
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पकड़े गए अपराधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि इनमें मुख्य आरोपी मनीष कुमार है जो कि पहले बैंक में पीओ के पोस्ट पर था और जहां पर फर्जी लोन के मामले में इस को बैंक से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद इसने फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम किया। इसके पास से जो बंदूक बरामद हुई है उसका लाइसेंस भी फर्जी पाया गया है। वही इसके साथ में जो साथी पकड़े गए हैं वह भी इसकी मदद किया करते थे और लोगों को ठगने का काम किया करते थे।
अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने दिया 20 हजार का इनाम
जसवंतनगर पुलिस के द्वारा फर्जी आईआरएस अधिकारी समेत चार अपराधियों को पकड़ने के मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस टीम के द्वारा शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है जिसको लेकर पुलिस टीम को हमारी ओर से ₹20000 का नगद पुरस्कार दिया जा रहा। हमारी पुलिस आगे भी इसी तरीके के अपराधियों को पकड़ने का काम करती रहेगी।