TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

8.80 लाख के नए नोटों के साथ चार को दबोचा, कमीशन पर बदलते थे नोट

By
Published on: 23 Dec 2016 11:16 AM IST
8.80 लाख के नए नोटों के साथ चार को दबोचा, कमीशन पर बदलते थे नोट
X

मेरठ: सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का मामला अभी ठंडा नहीं कि संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस और एसटीएफ ने 8.8 लाख के नए नोट के साथ चार लोगों को दबोच लिया है। ये लोग नए नोटों को कमीशन पर देने का काम करते थे।

एक ही सीरीज के हैंं नोट

-पुलिस को गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक नए नोट लेकर एक अधिकारी को देने जा रहे हैंं।

-इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और नोट देने जा रहे युवकों की तलाश में लग गई।

-पुलिस टीम ने इस दौरान चार युवकों को नए नोटों के साथ दबोच लिया।

-पुलिस ने रजनीश गर्ग निवासी पांडवनगर, अनिल रावत निवासी जय देवी नगर, सीए जितेंद्र कुमार निवासी कसेरूखेड़ा और वेदप्रकाश मोहनपुरी को सिविल लाइन से अरेस्‍ट कर लिया है।

-इनके पास से एक ही सीरीज के दो हजार के नए नाटे 8.80 बरामद हुए हैंं।

-नए नोटों की सूचना मिलते ही आईटी की टीम मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।

करोड़ों रुपए बदलवा चुका है गिरोह

-आईटी की टीम जांच में जुटा है कि ये किस अधिकारी के नोट हैंं।

-पकड़े गए आरोपी में जितेंद्र कुमार एक प्राइवेट कंपनी में सीए के पद पर है।

-जबकि आरोपी रजनीश गर्ग एक स्पोर्ट्स कंपनी में सेल्समैन, अनिल अकाउंटेंट और वेदप्रकाश बॉम्बे गारमेंट में सेल्सएक्यूटिव है।

-दावा है कि मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में पुराने नोटों को गिरोह ने बदलवाया है।

-ये लोग 25-30 प्रतिशत के कमीशन पर नए नोटों की करेंसी देते थे।



\

Next Story