TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: अवैध तरीके से भारत से नेपाल सीमा पार करते हुए चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
Siddharthnagar News: भारत से नेपाल सीमा पार करते हुये चार बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए।
Siddharthnagar News: 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने अवैध तरीके से भारत से नेपाल सीमा पार करते हुये चार बांग्लादेशी नागरिको को पकड़ा। उक्त नागरिको को सम्बंधित अभिकरणों SSB, IB,NB (UPP), UP POLICE द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ककरहवा, थाना मोहाना, जिला सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
चारो बांग्लादेशी का व्यक्तिगत सामान बरामद
भारत - नेपाल सीमा पर सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) के पास बल कर्मियों द्वारा रोका गया। सम्बन्धित अभिकरणों को प्रारंभिक पूछताछ के लिए सूचित किया गया। उक्त चारों बांग्लादेशी नागरि दिल्ली से काठमांडू (नेपाल) जा रहे थे। उक्त के सन्दर्भ में चार बांग्लादेशी नागरिको से US डॉलर 7980/- , भारतीय मुद्रा 5000/- बांग्लादेशी टका 5000/- चार पासपोर्ट, चार मोबाइल फोन और चारो बांग्लादेशी नागरिकों का व्यक्तिगत सामान बरामद हुआ है । उक्त नागरिको को सम्बंधित अभिकरणों SSB, IB,NB (UPP) द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ककरहवा, थाना मोहाना, जिला सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के उप कमांडेंट /कार्यवाहक कमांडेंट सुस्वपन कुंडु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल लुम्बनी आगमन से पूर्व संबंधित अभिकरणों द्वारा आने जाने वाले लोगो को व वाहनों की तलाशी /चेकिंग गहनता से की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तारी के दौरान चेक पोस्ट पार्टी में निरीक्षक(सामान्य) लक्ष्मी शंकर मीना, सहायक उप निरीक्षक पंकज साह, मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंघा, आरक्षी प्रीतम कुमार, बारिया सिद्धराज तथा पुलिस के उप निरीक्षक अजय नाथ कन्नौजिया, आरक्षी इन्द्रजीत कुमार, विशाल गुप्ता, प्रमोद कुमार शामिल रहे