×

गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में गए बच्चे, डूबकर चार की मौत-एक बचा

Newstrack
Published on: 25 April 2016 9:41 PM IST
गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में गए बच्चे, डूबकर चार की मौत-एक बचा
X

फतेहपुर: फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के रासुपुर गांव में दोपहर करीब 2 बजे 5 बच्चे खजुरिया तालाब के पास पहुंचे और नहाने लगे। सूखे की वजह से गांव के तालाब में बीती रात पानी भरा गया था। जिससे गांव के जानवरों को पीने का पानी मिल सके।

पांचों बच्चे जानवरों को चराने तालाब के पास गए और वहीँ नहाने लगे। अधिक गहराई में जाने से सभी डूबने लगे। इनमें से गोलू नाम का एक बच्चा किसी तरह से बच गया। बाकी 4 बच्चे अमित, अरविंद, पुत्तीलाल और मुकेश डूब गए।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

गोलू ने इसकी सूचना गांव वालो को दी। ग्रामीणों ने तालाब पहुंचकर चारों बच्चों को निकाला लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story